लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: सौर ऊर्जा निर्माण की क्षमता बढ़ाने के लिए सतत प्रयास जरूरी

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: June 1, 2024 12:23 IST

देश में छतों पर लगने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र (रूपटॉप सोलर) की लागत बढ़ने के कारण लोगों की उसमें रुचि घटने की खबरें निश्चित रूप से चिंता पैदा करने वाली हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे‘पीएम सूर्य घर - मुफ्त बिजली योजना’ के तहत एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है सरकार लाभार्थियों को अलग-अलग कैटेगरी में 78,000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करेगीसौर मॉड्यूल की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है

देश में छतों पर लगने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र (रूपटॉप सोलर) की लागत बढ़ने के कारण लोगों की उसमें रुचि घटने की खबरें निश्चित रूप से चिंता पैदा करने वाली हैं। शोध कंपनी मेरकॉम कैपिटल की रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले साल पहली तिमाही के दौरान इस खंड में 485 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित की गई थी।

जबकि मार्च तिमाही में केवल 367 मेगावाट के संयंत्र स्थापित किए गए। इसमें अक्तूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही के 406 मेगावाट की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही के 485 मेगावाट की तुलना में यह 24 प्रतिशत कम है। हैरानी की बात यह है कि क्षमता वृद्धि में सरकारी क्षेत्रों की हिस्सेदारी सबसे कम है।

तिमाही आधार पर क्षमता वृद्धि में औद्योगिक क्षेत्र का योगदान जहां कुल स्थापित क्षमता का लगभग 57 प्रतिशत था, वहीं वाणिज्यिक, आवासीय क्षेत्रों की हिस्सेदारी क्रमशः लगभग 28 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और सरकारी क्षेत्र की मात्र 1.1 प्रतिशत रही।

जबकि सरकारी क्षेत्रों का तो सौर ऊर्जा निर्माण के क्षेत्र में हर संभव दोहन होना चाहिए। आज जबकि देश की अनेक बड़ी-बड़ी कंपनियां सौर ऊर्जा से अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर रही हैं, सौर ऊर्जा के निर्माण में सरकारी क्षेत्रों के पिछड़ने को किसी भी दृष्टि से उचित नहीं ठहराया जा सकता।

हालांकि सरकार सौर ऊर्जा को अधिकाधिक बढ़ावा दे रही है, इसमें कोई संदेह नहीं। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘पीएम सूर्य घर - मुफ्त बिजली योजना’ के तहत एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है।

इस योजना के तहत अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाते हैं तो सरकार लाभार्थियों को अलग-अलग कैटेगरी में 78,000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करेगी। इस योजना को नागरिकों का अभूतपूर्व प्रतिसाद भी मिला है लेकिन घरेलू जरूरतें बढ़ने के कारण मॉड्यूल की कीमतों में भी वृद्धि हुई है।

उधर लाल सागर में उथल-पुथल के कारण भी सौर मॉड्यूल की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि भारत ने आयात पर निर्भरता घटाने के लिए स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देना शुरू किया है। इसी के चलते 2023 की पहली छमाही के दौरान चीन से सौर मॉड्यूल आयात में 76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

फिर भी ध्यान रखना होगा कि रूफटॉप सोलर की लागत में वृद्धि न होने पाए, ताकि अधिकाधिक लोग सौर ऊर्जा के निर्माण के लिए प्रेरित हों। इसके अलावा सरकारी क्षेत्रों की क्षमता का भी सौर ऊर्जा के निर्माण में पूरा दोहन करना होगा ताकि स्वच्छ ऊर्जा के निर्माण में देश तेजी से आगे बढ़ सके। 

टॅग्स :भारतमोदी सरकारसूर्य ग्रहण
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील