लाइव न्यूज़ :

पीयूष पांडे का ब्लॉग: घोटाला प्रधान देश में टीआरपी घोटाला

By पीयूष पाण्डेय | Updated: October 10, 2020 07:16 IST

जिस तरह किसानों की आत्महत्या, बलात्कार, राजनेताओं के आरोप और महंगाई जैसी खबरों को लेकर हिंदुस्तानी अभ्यस्त हो चुके हैं, वैसे ही घोटालों से जुड़ी खबरों को लेकर हो चुके हैं. हद ये कि हम लोग मानने लगे हैं कि ‘बिन घोटाला सब सून’.

Open in App

एक जमाने में भारत कृषि प्रधान देश था, लेकिन अब घोटाला प्रधान देश बन चुका है. आजाद भारत में पहला घोटाला ‘जीप घोटाला’ माना जाता था. और जब ‘घोटाला’ जीप पर सवार होकर देश में आया हो तो उसे दूर तलक चलना ही है.

घोटाले की एक ऐसी समृद्ध परंपरा देश में विकसित हुई कि घोटालेबाजों ने हर उस चीज में घोटाला करके दिखा दिया, जिसे देख अंतरराष्ट्रीय घोटालेबाज शर्म से मर जाएं. सुई से लेकर हेलीकॉप्टर, आंख से लेकर किडनी, कफन से लेकर राशन तक हर चीज में यहां घोटाला होता है.

जिस तरह किसानों की आत्महत्या, बलात्कार, राजनेताओं के आरोप और महंगाई जैसी खबरों को लेकर हिंदुस्तानी अभ्यस्त हो चुके हैं, वैसे ही घोटालों से जुड़ी खबरों को लेकर हो चुके हैं. हद ये कि हम लोग मानने लगे हैं कि ‘बिन घोटाला सब सून’.

कोई बाबू घोटाले के आरोप में सस्पेंड हुए बिना रिटायर हो जाए तो लोग उसे न केवल निहायत गरीब व्यक्ति करार देते हैं, बल्कि मानते हैं कि उसे दुनियादारी की समझ नहीं थी. मंत्नी बनकर नेता घोटाला न करे तो उसके रिश्तेदार नाराज हो जाते हैं.

घोटाले से कई लोगों के जीवन में बहार आती है. बहार आने से लोगों के चेहरे पर खुशी आती है. लोग खुश होते हैं तो राष्ट्र का ‘हैप्पीनेस इंडेक्स’ ऊंचा होता है. जिस तरह फुटबॉल के खेल में 11 खिलाड़ी साथ मिलकर विरोधी को रौंदते हैं, वैसे ही बड़ा घोटाला करने के लिए कई घोटालेबाजों को जाति-धर्म-विचारधारा वगैरह के पचड़े से निकलकर एक तय उद्देश्य को पाने में जी-जान से जुटना पड़ता है.

इस लिहाज से घोटाला लोगों को आपस में जोड़ने वाला ‘खेल’ भी है. किंतु मैं कई दिन से इसलिए परेशान था क्योंकि घोटालों की समृद्ध परंपरा में नए आयाम नहीं जुड़ रहे थे. ऐसा प्रतीत होने लगा था कि घोटालेबाजों के दिमाग में भी जंग लग गई है. जिस तरह 80 के दशक में 90 फीसदी हिंदी फिल्मों की कहानी एक सरीखी होती थी, वही हाल घोटाले के क्षेत्न में हुआ था.

वही तरीका, वही चीजें. किडनी घोटाला पंजाब में हो रहा है तो नगालैंड में भी. राशन घोटाला महाराष्ट्र में हो रहा है तो मणिपुर में भी. अरसे बाद एक नया घोटाला मैदान में आया है-टीआरपी घोटाला. जिन लोगों को नहीं मालूम कि टीआरपी क्या बला है, उनके लिए बता दूं कि जब किसी न्यूज चैनल की टीआरपी आती है तो कहीं मातम मने, चैनल के दफ्तर में खुशियां मनती हैं.

टीआरपी नहीं आती तो सारे जहां में घी के दीए जलें, चैनल के दफ्तर में मातम पसरा रहता है. टीआरपी दर्शकों के टेलीविजन देखने का पैमाना है. जिस तरह ट्रम्प की जुबान पर कोई लगाम नहीं लगा सकता, वैसे ही माना जाता था कि टीआरपी को कोई चैनल अपने हिसाब से नियंत्रित नहीं कर सकता. लेकिन घोटालेबाजों ने ऐसा करके दिखा दिया. उन्हें नमन!!

टॅग्स :इंडियाअर्नब गोस्वामीमुंबईकेसकिसान आत्महत्या
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई