लाइव न्यूज़ :

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तुच्छ राजनीति अब बंद होनी चाहिए, सैनिकों की वीरता पर सवाल खड़े करने पर विपक्ष को आड़े

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: July 31, 2025 03:36 IST

operation sindoor: विपक्ष बार-बार संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री से जवाब चाह रहा था और जनता के बीच यह भ्रम पैदा कर रहा था कि प्रधानमंत्री सवालों से बच रहे हैं तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में आकर उन्होंने सैन्य अभियान स्थगित किया.

Open in App
ठळक मुद्देफोन पर दो-टूक कह दिया था कि पाकिस्तान की गोली का जवाब तोप से दिया जाएगा.आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को महज सर्जिकल स्ट्राइक तक सीमित नहीं रखा है.आतंकवादियों को शरण, समर्थन तथा प्रोत्साहन देना बंद नहीं करेगा.

operation sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के विरुद्ध ‘आपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष के एक-एक आरोप का संसद में जवाब देकर राष्ट्र के गौरव से जुड़े इस महत्वपूर्ण मसले पर चल रही अनर्गल, तुच्छ तथा संकीर्ण राजनीति को खत्म करने का प्रयास किया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जरूरत, उसमें हासिल किए गए लक्ष्यों, भारतीय सेना के पराक्रम तथा अमेरिका के कथित हस्तक्षेप से लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए हर सवाल का उन्होंने सटीक जवाब दिया और सैनिकों की वीरता पर सवाल खड़े करने पर विपक्ष को आड़े हाथों भी लिया.

विपक्ष बार-बार संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री से जवाब चाह रहा था और जनता के बीच यह भ्रम पैदा कर रहा था कि प्रधानमंत्री सवालों से बच रहे हैं तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में आकर उन्होंने सैन्य अभियान स्थगित किया. मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए जनता को साफ संदेश दिया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान को करारा सबक सिखाते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिए गए. मोदी ने यह भी बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को उन्होंने फोन पर दो-टूक कह दिया था कि पाकिस्तान की गोली का जवाब तोप से दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री के जवाब में यह बात साफ हो गई है कि उड़ी और पुलवामा हमलों के बाद भारत ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को महज सर्जिकल स्ट्राइक तक सीमित नहीं रखा है. उड़ी तथा पुलवामा के बाद की गई सजिर्कल स्ट्राइक पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर एक चेतावनी थी कि अगर वह आतंकवादियों को शरण, समर्थन तथा प्रोत्साहन देना बंद नहीं करेगा,

भारत के विरुद्ध आतंकियों को उकसाने की हरकतों से बाज नहीं आएगा तो भविष्य में उसे और गंभीर नतीजे भुगतने पड़  सकते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से दी गई इस चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान बाज नहीं आया. 22 अप्रैल को उसके द्वारा पाले जा रहे आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली.

यह भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता के साथ-साथ आतंकवाद के विरुद्ध भारत  के मजबूत इरादों को भी खुली चुनौती थी. पाकिस्तान ने भारत के संकल्प और क्षमता को हल्के में ले लिया और इसका खामियाजा भुगता. प्रधानमंत्री के लोकसभा में दिए गए बयान से पाकिस्तान को यह संदेश भी गया कि परमाणु हथियारों के बल पर भारत को आंख दिखाने की कायराना हरकत न करे.

भारत हर नाकाम हरकत की सजा पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर देगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान के लिए कड़ा सबक था कि भारत आतंकी हमलों को अब किसी आतंकी संगठन की जिम्मेदारी नहीं समझेगा, बल्कि ऐसे संगठनों को पनाह देनेवाले देश को इसके लिए जिम्मेदार ठहराकर जवाबी कार्यवाई करेगा.

भारत ने आतंकवाद को बहुत सहा लेकिन अब पानी सिर के ऊपर चला गया है. पहलगाम हमला कोई सामान्य आतंकी वारदात नहीं थी और जनता चाहती थी कि पाकिस्तान को ऐसा करारा सबक सिखाया जाए कि उसे सिंदूर की पवित्रता एवं महत्व समझ में आ जाए तथा उसकी ओर से दोबारा ऐसी हिमाकत न हो. पहलगाम त्रासदी ने देश की संवेदनाओं को झकझोर दिया था.

ऐसे में पीड़ित परिवारों, सरकार तथा सेना के साथ विपक्ष को एकजुटता दिखानी चाहिए थी. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिका या कोई अन्य देश अथवा विदेशी मीडिया अनर्गल दावे कर रहा था तो उसे मजबूती के साथ खारिज करने की आवश्यकता थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प युद्ध विराम का श्रेय ले रहे थे,

विदेशी मीडिया का एक वर्ग भारत के लड़ाकू विमानों के क्षतिग्रस्त होने का दावा कर रहा था और हमारा विपक्ष उनके हाथों में खेलने लग गया था. होना यह चाहिए था कि जब हमारी सरकार इन दावों को गलत बता रही थी तो विपक्ष को उसके सुर में सुर मिलाना था. दुनिया को यह दिखाना था कि भारत में सत्ता पक्ष और विपक्ष में विभिन्न मसलों पर वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.

लेकिन राष्ट्र हित से जुड़े हर विषय पर वह एकजुट हैं. प्रधानमंत्री के पहले संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा गृह मंत्री अमित शाह ने भी ‘आपरेशन सिंदूर’ पर सारे तथ्य रखे लेकिन विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ. अब जब  प्रधानमंत्री मोदी ने सारी चीजें स्पष्ट कर दी हैं और पहलगाम त्रासदी के गुनहगार आतंकवादी भी ढेर कर दिए गए हैं, विपक्ष को ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए.

 

टॅग्स :संसद मॉनसून सत्रनरेंद्र मोदीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील