लाइव न्यूज़ :

दिनकर कुमार का ब्लॉग: पूर्वोतर के चुनावों में बड़े दलों की दिलचस्पी बढ़ी 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2019 06:44 IST

देश की मुख्यधारा से अलग-थलग रहने वाले और आर्थिक विकास से पूरी तरह वंचित पूर्वोत्तर के लोग चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होना जरूरी समझते हैं. 

Open in App

पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के लिए विधानसभा या लोकसभा चुनाव का मतलब महज प्रतिनिधियों को चुनना नहीं होता, बल्कि इसके जरिये वे अपनी आशाओं-आकांक्षाओं को भी व्यक्त करते हैं. हो सकता है कि उनके मन में इस तरह की चुनाव प्रणाली के प्रति क्षोभ का भाव हो, लेकिन इस बात पर उनका पक्का यकीन है कि चुनाव में भागीदारी के जरिये ही उनके लिए रोजगार और जीविका का मार्ग प्रशस्त हो सकता है.

आजादी के बाद से ही जिस अंचल के लोगों को जातीय हिंसा, उग्रवाद और भ्रष्टाचार के साये में जीने के लिए मजबूर होना पड़ा है, उनके लिए सरकारी नौकरी या नई सरकार का गठन होना उम्मीद की किरण की तरह है. यही वजह है कि देश की मुख्यधारा से अलग-थलग रहने वाले और आर्थिक विकास से पूरी तरह वंचित पूर्वोत्तर के लोग चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होना जरूरी समझते हैं. 

17 वें लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जैसे-जैसे तेज होता जा रहा है देश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने उत्तर-पूर्व के राज्यों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है. अगर पीछे मुड़ कर देखा जाए तो साफ पता चलता है कि कभी भी लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों की सीटों के लिए राजनीतिक दलों ने इतनी गहरी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी जिस तरह इस बार दिखा रही हैं.

पहले ऐसा होता था कि बड़ी पार्टियों के वरिष्ठ नेता एक या दो चुनावी रैली को संबोधित करते थे और इसी के साथ प्रचार अभियान समाप्त हो जाता था. इसके पीछे यही कारण था कि राजनीतिक पार्टियां देश के बड़े राज्यों पर अपना ध्यान केंद्रित करती थीं, जहां लोकसभा सीटें ज्यादा हैं. जिन राज्यों में 1 या 2 सीटें हैं उनकी तरफ ध्यान देना जरूरी नहीं समझती थीं.  

पहले के चुनावों में अगर थोड़ा बहुत ध्यान पूर्वोत्तर का कोई राज्य आकर्षित करता था तो वह असम था, क्योंकि इस राज्य में लोकसभा की 14 सीटें हैं. मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर व अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की दो-दो सीटें हैं और इनकी तरफ प्रमुख राजनीतिक पार्टियां कोई खास तवज्जो नहीं देती थीं.

ऐसे कई लोकसभा चुनाव के उदाहरण हैं जब अखिल भारतीय राजनीतिक पार्टी के किसी नेता, अध्यक्ष, प्रधानमंत्नी ने नगालैंड, मिजोरम या सिक्किम का दौरा करने की जरूरत नहीं समझी क्योंकि इन राज्यों में लोकसभा की एक-एक  सीट है.

लेकिन समय गुजरने के साथ राजनीतिक पार्टियों ने महसूस करना शुरू कर दिया है कि उनके लिए एक-एक सीट की भी काफी अहमियत है. माना जा रहा है कि अगले हफ्तों में पूर्वोत्तर के लोग राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं को चुनावी रैली करते हुए देखेंगे. ये नेता दिलफरेब वायदे कर पूर्वोत्तर के मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश करेंगे. 

टॅग्स :लोकसभा चुनावनॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतModi New Cabinet Nityanand Rai: 1981 से संघ परिवार से जुड़े, एबीवीपी में शामिल, जानें कौन हैं नित्यानंद राय

भारतब्लॉग: जितनी अधिक सहूलियत, उतना कम मतदान

भारतLok Sabha Elections 2024 Model Code of Conduct: 16 मार्च से लागू आदर्श आचार संहिता हटाई गई, निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विजयी उम्मीदवारों की सूची सौंपी

भारतLok Sabha Election Result 2024 Trends: 241 सीट पर आगे भाजपा, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश की बागडोर संभालेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी की टीम से टक्कर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई