लाइव न्यूज़ :

सांठगांठ का ये आरोप बड़ा गंभीर है

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 23, 2025 06:55 IST

सरकार को अपने स्तर पर ऐसी कोई प्रणाली विकसित करनी पड़ेगी जिससे कि कीमतों पर लगाम लगाई जा सके.

Open in App

इस्पात और सीमेंट के भाव को लेकर सवाल पहले भी उठते रहे हैं कि इन पर किसी का नियंत्रण है भी या नहीं? इसका जवाब अमूमन यही रहा है कि ये दोनों सेक्टर निजी क्षेत्रों के हवाले हैं और भाव नियंत्रित करने की कोई प्रभावशाली व्यवस्था अभी तक नहीं बन पाई है. लेकिन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह कह कर सबको चौंका दिया है कि इस्पात और सीमेंट उद्योग के बीच की सांठगांठ देश के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़ी समस्या है. सीमेंट उत्पादन पर निजी कंपनियों का दबदबा है और 90 प्रतिशत उत्पादन वही करते हैं.

सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी महज 10 प्रतिशत है. इसी तरह इस्पात उत्पादन करीब 75 से 80 फीसदी निजी क्षेत्रों के हवाले है. जाहिर सी बात है कि जब उत्पादन पर निजी क्षेत्र का दबदबा होगा तो वह अपने हिसाब से भाव भी तय करेगा. कंपनियां जब भी सीमेंट या इस्पात के भाव तय करती हैं तो कहा यह जाता है कि कच्चे माल की कीमतों में उछाल के कारण ऐसा करना पड़ रहा है लेकिन क्या यह बात हमेशा सही होती है?

अनेक बार यह देखने में आया है कि जब कच्चे माल की कीमतों में कमी हुई तब भी सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के भाव कम नहीं किए बल्कि कई बार तो बढ़ाए भी हैं. यह बिल्कुल सही बात है कि सीमेंट और इस्पात ऐसी दो महत्वपूर्ण चीजें हैं जिनके बगैर न सामान्य व्यक्ति का काम चल सकता है न उद्योग क्षेत्र का और न ही आधारभूत संरचना क्षेत्र का काम चल सकता है.

क्या आपने गौर किया है कि यदि सीमेंट की एक बोरी की कीमत 40 रुपए बढ़ जाए तो केवल हजार वर्गफुट का छोटा सा घर बनाने की कीमत कितनी बढ़ जाएगी? यह माना जाता है कि एक हजार वर्गफुट का मकान बनाने में औसतन 400 बोरी सीमेंट का उपयोग होता है.

40 रुपए प्रति बोरी का मतलब है सोलह हजार रुपए का खर्च बढ़ जाना. इस्पात की कीमतों में वृद्धि भी घर बनाने की लागत बढ़ा देती है. यह तो सामान्य लोगों की बात हुई. चाहे पुल बनाने हों, कारखाने तैयार करने हों या फिर सीमेंट की सड़कें बनानी हों, हर जगह इसका असर होता है. कारखाना खड़ा करने की लागत बढ़ेगी तो उत्पाद की कीमतें भी बढ़ेंगी. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि सीमेंट और इस्पात के भाव पर नियंत्रण होना चाहिए. अब सवाल है कि नियंत्रण करेगा कौन? जब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ही सांठगांठ का सवाल खड़ा कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि सरकार के स्तर पर भी कहीं बेबसी नजर आती है.

सवाल यह भी है कि औद्योगिक आजादी के नाम पर क्या कीमतों में अनाप-शनाप वृद्धि की इजाजत दी जा सकती है? ध्यान देने वाली बात है कि इस्पात और सीमेट सेक्टर की करीब-करीब सभी कंपनियों का मुनाफा लगातार बढ़ता रहा है क्योंकि इन दोनों ही वस्तुओं की डिमांड बढ़ती रही है. सरकार को अपने स्तर पर ऐसी कोई प्रणाली विकसित करनी पड़ेगी जिससे कि कीमतों पर लगाम लगाई जा सके.

और यह बात केवल सीमेंट और इस्पात सेक्टर पर ही लागू नहीं होती है. दवाइयों के बाजार में तो और भी बड़ी लूट मची हुई है. जेनेरिक दवाइयों के कारण थोड़ी राहत मिली है लेकिन मधुमेह के रोगियों को इंसुलिन की कई किस्मों के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है क्योंकि उनकी कीमतें बढ़ती जा रही हैं. कारण यही है कि वह इंसुलिन केवल एक कंपनी बनाती है. मोनोपॉली खत्म नहीं होगी तो कीमतें कैसे कम होंगी?

टॅग्स :नितिन गडकरीभारतRoad Construction Department
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा