लाइव न्यूज़ :

भव्य श्रीवास्तव का ब्लॉग: राजनीति के पैंतरों के बीच बेहतर को चुनने की चुनौती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 21, 2022 09:54 IST

अगड़ा बनाम पिछड़ा की राजनीति के चलते गठबंधन में फंसे यूपी में अब दल और चेहरे पीछे जा रहे हैं तथा जाति व पहचान हावी हो रही है।

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी के लिए विकास का मुद्दा अब दिक्कत का सबब बन गई है।सभी पार्टियों ने ओबीसी, पिछड़े और दलित वोटों के लिए नए दांव खेलने शुरू कर दिए हैं। सीएम योगी का अपनी सेफ सीट गोरखपुर से चुनाव लड़ना भी एक संदेश है।

UP Election 2020: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव के बीच एक बात गायब सी होती दिखती है. जिस धुरी पर सत्तासीन दल की दावेदारी टिकी है, वह विषय कमजोर होता नजर आ रहा है.

भाजपा की धर्म आधारित राजनीति के चाहने वालों को इस राज्य के जाति के गणित से उलझन होनी शुरू हो गई है. अगड़ा बनाम पिछड़ा की राजनीति के चलते गठबंधन में फंसे यूपी में अब दल और चेहरे पीछे जा रहे हैं तथा जाति व पहचान हावी हो रही है.

विकास की जिस बात को प्रधानमंत्नी ने आधार बनाकर देश को जाति से आगे बढ़ने का सुझाव दिया था, वह पिछले कुछ चुनावों में पार्टी के लिए दिक्कत का सबब बन गई है. एक ओर बंगाल की हार और बिहार की मामूली जीत का सबक है तो दूसरी ओर है यूपी और पंजाब में बहने वाली पहचान की हवा. पंजाब में पहचान अब बड़ा मुद्दा है.

आम आदमी पार्टी ने इसे ध्यान में रखते हुए एक सिख को ही मुख्यमंत्नी का चेहरा घोषित कर दिया है. पर वहां भाजपा के संग अमरिंदर की जोड़ी शायद ही धरातल पर कुछ कर पाए.

रही बात दलित वोट की जो अब पंजाब में चुनाव में बहुत मायने रखते हैं, वो कांग्रेस, अकाली दल और आप में बंट जाएगा. कोई आश्चर्य नहीं कि पंजाब में नतीजों के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर सरकार बना लें.

अब यूपी के लिए ध्रुवीकरण के रास्ते संकरे होते नजर आ रहे हैं. पार्टियों ने ओबीसी, पिछड़े और दलित वोटों के लिए नए दांव खेलने शुरू कर दिए हैं. इससे कई वर्गो में अजीब सी बेचैनी है.

खासकर अगड़ों और मुसलमानों में. दोनों का खैरख्वाह कोई नहीं दिखता. मुसलमान तो फिर भी किसी के विरोध में एकजुट होकर वोट कर दें पर अगड़ों के ब्राह्मण, ठाकुर, कायस्थ और बनिया वर्ग अब तेल और उसकी धार देख रहे हैं.

जाहिर है चुनाव पार्टी, विचारधारा, चेहरे और स्थानीय वरीयताओं पर होते हैं. पर जब राज्य के चुनाव देश के भविष्य पर असर डालने वाले मान लिए जाएं, तो फिर सबके सामने जीने-मरने की बात होती है.

अमित शाह, जो चुनावी शतरंज के माहिर माने जाते हैं, वे अब उत्तर प्रदेश में प्रवास करेंगे और पिछली बार की तरह ओबीसी के साठ फीसदी से ज्यादा वोट बैंक को अपने हक में लाने की कोशिश भी.

हाल के टीवी सर्वे में अभी भी एक बात साफ है कि भाजपा को साफ बढ़त है. पर इन्हीं टीवी चैनलों पर विपक्षी रणनीति से जो मनोभाव बन रहे हैं वो जमीनी हवा को बदलते हुए पेश करते हैं. एक ओर किसान और जाट के शांत गुस्से से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को सही तरह से भांप पाने में कमजोर भाजपा और दूसरी ओर महंगाई और बेरोजगारी को हल्के में लेने के नतीजे से अनजान उसके नेता.

चुनौती हमेशा सत्ता में रहने वाले के लिए ही होती है. जो बाहर से युद्ध लड़ रहा है वो दावे और वादे कुछ भी कर सकता है. भाजपा के लिए यूपी मील का पत्थर है.

योगी का अंततोगत्वा अपनी सेफ सीट गोरखपुर से लड़ना भी एक संदेश दे गया. क्या वे चुनाव को लेकर आश्वस्त नहीं है जो अयोध्या या मथुरा से लड़कर अपनी महत्वाकांक्षा घोषित करते?

मोदी के बाद योगी को लेकर बहुत कयास लगाए जाते हैं. यूपी का मुख्यमंत्नी बनाया जाना ही एक साफ संदेश था आरएसएस की ओर से. अब अगर सीटें कम होती हैं या भाजपा के समाने जातिगत चुनौतियां बढ़ती हैं तो इससे पार्टी कमजोर होगी.

चुनाव को लेकर दल-बदल, मन-मुटाव, बयानबाजी और घात-प्रतिघात आम बात है. पर जैसे-जैसे हमने समाज में राजनीति की ताकत को बढ़ते देखा है वैसे ही नीतियों, निर्णयों की कमजोर होती स्थिति को भी.

पांच साल के बाद किसी पार्टी या नेता को लेकर रुचि कम या ज्यादा हो सकती है, पर जनता के मूल मुद्दों पर चुनाव लड़ना हमेशा से कठिन रहा है. भारतीय लोकतंत्न के लिए ये चुनाव बहुत खास है, क्योंकि इक्कीसवीं सदी में भी हम कितने बदले, ये बात इससे साफ होगी.

जाते-जाते हाल ही में एक संत की बात गौर करने वाली लगी. जैन आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि, ‘‘वो तुमसे जाट, ब्राह्मण, यादव, दलित, पिछड़ा बनकर वोट मांगेंगे, तुम इंसान बनकर अच्छे इंसान को वोट देना. वो तुमसे हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान करके वोट मांगेंगे. तुम सच्चे भारतीय बनकर भारत माता के सच्चे और अच्छे सपूत को वोट देना, भ्रष्टाचारी, दुराचारी, कपूत को नहीं,’’ 

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022उत्तर प्रदेशअखिलेश यादवBJPसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टआओ साथ बैठकर शराब पीते है?, पत्नी वीरांगना ने पति पप्पू पर पत्थर से हमला किया और कुल्हाड़ी से सिर काट डाला

भारतVIDEO: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन का उद्घाटन किया, देखें वीडियो

भारत58.20 लाख नामों में से अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की संख्या बताओ?, अभिषेक बनर्जी ने निर्वाचन आयोग से पूछे सवाल?

क्राइम अलर्टठंड में अंगीठी काल, बंद कमरे में आग जलाकर सोए, नानी और 3 बच्चे की मौत, छुट्टी में ननिहाल आए थे, उप्र अधिकारी के परिवार थे...

भारतनितिन नबीन को नया बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा 20 जनवरी तक, रिपोर्ट का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतAAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, इस बार सांता क्लॉज सच में नाराज हैं

भारतईसी ने SIR के बाद असम की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, 10.5 लाख नाम हटाए

भारतVIDEO: यदि गुरु तेग बहादुर न होते, तो ना हिंदू बचता और ना ही सिख, अमित शाह

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र की ‘सुपारी’ दी और 10,000 रुपये बांटकर जीते?, पटना हाईकोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता अमित टुन्ना, ऋषि मिश्रा, प्रवीण कुशवाहा, तौकीर आलम और शशांक शेखर

भारतसरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड?, जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा- गार्जियन लालू यादव और तेजस्वी पटना में नहीं, आधी रात में सामान शिफ्ट करने का आदेश किसने दिया?