लाइव न्यूज़ :

Maharashtra-Chhattisgarh border: नक्सलियों पर नकेल और तिरंगे की शान?, कभी झंडा नहीं फहराया गया...

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: January 29, 2025 05:46 IST

Maharashtra-Chhattisgarh border: पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से पैदा होकर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के रास्ते आंध्रप्रदेश-तेलांगना तक इसने लाल कॉरिडोर तैयार कर लिया. नक्सलवाद के साथ माओवाद मिला और देश के खिलाफ बगावत की साजिश रची जाने लगी.

Open in App
ठळक मुद्दे2025 का गणतंत्र दिवस नक्सलियों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था.नक्सलियों के खिलाफ जान की बाजी लगा कर लड़ने वाले जवानों को पदोन्नति भी दी गई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को श्रेय दिया जाना चाहिए.

Maharashtra-Chhattisgarh border:महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर बसा पेनगुंडा गांव कहने को भारत के साथ ही आजाद हो गया था लेकिन वहां गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर कभी झंडा नहीं फहराया गया. शुरुआती दौर में शायद इसलिए नहीं कि प्रसंग नहीं बन पाया होगा और बाद के दौर में झंडा इसलिए नहीं फहराया जा सका कि नक्सलियों का भय सिर चढ़ कर बोल रहा था. नक्सली भारतीय शासन में विश्वास नहीं करते और अपने कब्जे वाले इलाके में ग्रामीणों से भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं. लेकिन 2025 का गणतंत्र दिवस नक्सलियों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था.

वहां 200 ग्रामीणों की उपस्थिति में न केवल झंडा फहराया गया बल्कि विभिन्न खेलों के आयोजन भी हुए और नक्सलियों के खिलाफ जान की बाजी लगा कर लड़ने वाले जवानों को पदोन्नति भी दी गई. नक्सलियों का खौफ हवा में उड़ गया. लेकिन यह सब इतना सहज नहीं था. इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को श्रेय दिया जाना चाहिए.

अपने पहले कार्यकाल में भी उन्होंने गढ़चिरोली पर खास ध्यान केंद्रित किया था और लगातार ऐसी व्यवस्था जमाने में लगे थे जिससे नक्सलियों की नकेल कसी जा सके. बगैर किसी शोर-शराबे के आदिवासी इलाकों में विकास के कार्यों को गति दी गई और नक्सली काम न रोक पाएं इसके लिए सक्षम अधिकारियों की वहां तैनाती की गई.

नक्सलियों के खिलाफ केंद्र सरकार और खास तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सख्त रुख से भी फडणवीस को मदद मिली. पेनगुंडा गांव निडरता का प्रतीक बन कर उभरा. पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 में इस गांव में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई. उसके बाद नए साल के पहले दिन मुख्यमंत्री फडणवीस वहां पहुंचे और नागरिकों को विश्वास दिलाया कि उनके विकास के लिए हर साधन मुहैया कराएंगे. स्वाभाविक सी बात है कि ग्रामीणों ने फडणवीस पर भरोसा किया है. इसी भरोसे के कारण उनमें हिम्मत भी आई है और नक्सलियों की चेतावनी को उन्होंने दरकिनार किया.

वैसे भी एक कहावत है कि सरकार चाहे तो क्या नहीं कर सकती है? आपसी बातचीत में लोग कहते भी हैं कि ‘जो चल रहा है, उसे चलने दो’ की प्रशासकीय नीति के कारण ही समस्याएं धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती चली जाती हैं. नक्सलवाद इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से पैदा होकर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के रास्ते आंध्रप्रदेश-तेलांगना तक इसने लाल कॉरिडोर तैयार कर लिया. नक्सलवाद के साथ माओवाद मिला और देश के खिलाफ बगावत की साजिश रची जाने लगी.

नक्सलवादियों का गरीबों से कोई लेना-देना नहीं था लेकिन उन्होंने ऐसा छद्म वातावरण तैयार किया कि आदिवासी इलाकों में रहने वाले  युवा उनके बहकावे में आने लगे. जब तक सरकार विकास के कार्यों को जंगल में बसी बस्तियों तक ले जाने की सोचती तब तक नक्सली इतने खतरनाक हो चुके थे कि वहां काम करना मुश्किल हो गया था.

संतोष की बात है कि अब केंद्र और राज्य सरकारें पुख्ता तरीके से ध्यान दे रही हैं और नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं. उनका भय खत्म हो रहा है. यही कारण है कि न केवल पेनगुंडा बल्कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिले के 26 गांवों में भी इस बार गणतंत्र दिवस पर हमारी आन-बान और शान का प्रतीक तिरंगा गर्व से लहराया. 

टॅग्स :गणतंत्र दिवसनागपुरमहाराष्ट्रनक्सलदेवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें