लाइव न्यूज़ :

संपादकीयः नशे के कारोबारियों का नेटवर्क खत्म होने का नाम क्यों नहीं ले रहा है?, समय बर्बादी की खतरनाक कहानी लिखेगा अगर...

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: September 23, 2022 15:01 IST

हेरोइन को छिपाने के लिए तस्कर अलग-अलग तरीका अपनाते हैं। हेरोइन को पिघला कर मुलेठी की जड़ों पर लेप चढ़ाकर, सिलिका जेल, तालक पत्थर, जिप्सम पाउडर, तुलसी के बीज और पैकेजिंग सामग्री जैसे बोरी, कार्टन आदि में लाते हैं जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए पता लगाना बहुत कठिन होता है।

Open in App
ठळक मुद्देनशे की समस्या से जुड़ी चुनौतियों का दायरा निरंतर बढ़ता जा रहा है।ड्रग्स के कारोबार में आतंकी समूह शामिल हैं, यह तथ्य बार-बार उजागर होता है।देश को बचाना है तो नशा और नशे के अवैध व्यापार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति होनी चाहिए।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गत दिनों पकड़े गए नार्को टेरर नेटवर्क से जुड़े दो अफगानी मूल के ड्रग्स तस्करों की निशानदेही पर मुंबई के बंदरगाह से 345 किलो हेरोइन बरामद की है। यह बड़ी खेप है। यह भी जानकारी सामने आई है कि ड्रग्स बेचकर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल देश में आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता है। बरामद हेरोइन की कीमत 1725 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हेरोइन की यह खेप तस्करों ने अफगानिस्तान से मुंबई मंगवाई थी जिसे अन्य जगहों पर भेजा जाना था। यह जगजाहिर है कि अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों का व्यापार विभिन्न देशों से भारत में किया जा रहा है। यह सिंडिकेट अफगानिस्तान से मेथामफेटामाइन और हेरोइन समेत कई तरह के ड्रग्स की तस्करी करता है। 

हेरोइन को छिपाने के लिए तस्कर अलग-अलग तरीका अपनाते हैं। हेरोइन को पिघला कर मुलेठी की जड़ों पर लेप चढ़ाकर, सिलिका जेल, तालक पत्थर, जिप्सम पाउडर, तुलसी के बीज और पैकेजिंग सामग्री जैसे बोरी, कार्टन आदि में लाते हैं जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए पता लगाना बहुत कठिन होता है। पड़ोसी देशों से प्रतिबंधित पदार्थ को कंटेनरों में छिपाकर भारत के विभिन्न बंदरगाहों पर लाया जाता है। भारत युवाओं का देश है। कहा जा रहा है कि युवाओं के दम पर अगले कुछ सालों में भारत दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बन सकता है, लेकिन जिस युवा पीढ़ी के बल पर भारत विकास के पथ पर दौड़ने का विचार कर रहा है, वह दुर्भाग्य से दिन पर दिन नशे की गिरफ्त में आ रही है। और इसके लिए जिम्मेदार हैं ड्रग्स के तस्कर। ड्रग्स तस्करी पर काबू पाने वाली सरकारी एजेंसियां नशीले पदार्थों की धरपकड़ के साथ-साथ इनमें लगे देशी-विदेशी लोगों को हिरासत में लेती रही हैं, लेकिन देखने में आया है कि तमाम सख्तियों के बावजूद नशे का कारोबार और साम्राज्य पहले से कई गुना ज्यादा बड़ा हो गया है। यह देखना होगा कि आखिर क्यों बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार और नेपाल से होने वाली मादक द्रव्यों की सप्लाई रुक नहीं रही है और यहां नशे के कारोबारियों का नेटवर्क खत्म होने का नाम क्यों नहीं ले रहा है। 

नशे की समस्या से जुड़ी चुनौतियों का दायरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। ड्रग्स के कारोबार में आतंकी समूह शामिल हैं, यह तथ्य बार-बार उजागर होता है। ये हमारे युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, दूसरी ओर हथियारों के लिए पैसा भी बना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ मिलकर इन समूहों के विरुद्ध कार्रवाई करने का समय आ गया है। अब भी अगर हमने ध्यान नहीं दिया तो आने वाला समय बर्बादी की खतरनाक कहानी लिखेगा। यदि देश को बचाना है तो नशा और नशे के अवैध व्यापार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति होनी चाहिए। यह समस्या केवल फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं रह गई है। यह असल में एक सामाजिक समस्या भी है जो परंपरागत पारिवारिक ढांचों के बिखराव, स्वच्छंद जीवनशैली, सामाजिक अलगाव आदि के हावी होने और नैतिक मूल्यों के पतन के साथ और बढ़ती जा रही है। सरकार और समाज, दोनों को इस समस्या से निपटने के लिए तत्काल उपाय करने की आवश्यकता है।

टॅग्स :दिल्ली पुलिसगुजरात
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 Rajya Sabha Elections: 2026 में 75 सीट पर राज्यसभा चुनाव, क्या भारत की राजनीति में होंगे बदलाव?, यूपी में 10, महाराष्ट्र में 7 और बिहार में 10 सीट पर पड़ेंगे वोट?

भारतपुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित 20000 पुलिसकर्मी तैनात, शराब पीकर गाड़ी चलाने, नियम उल्लंघन और हुड़दंग को रोकने पर विशेष ध्यान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सटी सीमा पर ध्यान

भारतDelhi: न्यू ईयर से पहले दिल्ली पुलिस का एक्शन, 150 लोग गिरफ्तार, हथियार और ड्रग्स जब्त

क्राइम अलर्ट6 माह पहले शादीशुदा महिला कल्पना से दोस्ती, शादी करना चाहता था तुषार, मना करने पर दोस्त शुभम के साथ मिलकर गोली मारी

क्राइम अलर्टDelhi: पत्नी का गला घोंटकर की हत्या, फिर ट्रेन से सामने कूदा पति; विवेक विहार में एक ही दिन में उजड़ा परिवार

भारत अधिक खबरें

भारतMann Ki Baat: पीएम मोदी ने साल 2025 के आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम को किया संबोधित, भारत के गौरवशाली पलों को याद किया, ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की

भारतBihar Train Derailment: जमुई में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के कई डब्बे पटरी से उतरे; परिचालन बाधित

भारतNew Cab Rules: अब कैब बुक करते समय अपनी मर्जी से ड्राइवर चुन सकेंगे आप, अपनी इच्छा से टिप देने का नियम; जानें क्या-क्या बदला

भारतDelhi: बढ़ते प्रदूषण का असर, दिल्ली में अब 2 चीजें परमानेंट बैन; जानें दिल्लीवासियों पर क्या होगा असर?

भारतदेहरादून में हमले से त्रिपुरा के छात्र की मौत, नस्लीय हमले का आरोप; त्रिपुरा लाया गया शव