लाइव न्यूज़ :

India–Pakistan border: आतंकवाद को प्रश्रय देकर अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मारता है पाक

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: October 1, 2024 11:56 IST

India–Pakistan border: प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी जो अब 90,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान जहां आतंकवाद को पालने-पोसने में पैसा बहा रहा है, वहीं भारत विकास कार्यों पर खर्च कर रहा है. पाकिस्तान द्वारा आईएमएफ से राहत पैकेज के रूप में मांगी गई राशि से भी ज्यादा है. पाकिस्तान का यह दुर्भाग्य रहा है कि लोकतंत्र वहां कभी मजबूत हो ही नहीं पाया.

India–Pakistan border: बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिल्कुल सही कटाक्ष किया है कि पाकिस्तान अगर अच्छे संबंध रखता तो जितना वह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मांग रहा है उससे कहीं ज्यादा तो उसे भारत दे देता. कश्मीर के बांदीपुरा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यह अफसोसजनक है कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवाद की फैक्टरी चलाने के लिए दूसरे देशों से धन मांगता है. दरअसल पाकिस्तान जहां आतंकवाद को पालने-पोसने में पैसा बहा रहा है, वहीं भारत विकास कार्यों पर खर्च कर रहा है.

जैसा कि रक्षा मंत्री सिंह ने बताया, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी जो अब 90,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. यह राशि पाकिस्तान द्वारा आईएमएफ से राहत पैकेज के रूप में मांगी गई राशि से भी ज्यादा है. जाहिर है कि जब एक राज्य के विकास के लिए भारत इतनी राशि खर्च कर रहा है तो पूरे देश के विकास पर खर्च होने वाली राशि कितनी ज्यादा होगी. पाकिस्तान का यह दुर्भाग्य रहा है कि लोकतंत्र वहां कभी मजबूत हो ही नहीं पाया.

सेना वहां शुरू से ही हावी रही है और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई अपनी पूरी शक्ति भारत को नुकसान पहुंचाने पर ही खर्च करती है. जब कभी कोई वहां लोकतंत्र को मजबूत करने की कोशिश करता है, जैसा कि हाल में इमरान खान ने किया तो उसे जेल में डाल दिया जाता है. दुनिया में दरअसल दो तरह की तानाशाही है, एक तो वे देश जहां सीधे तौर पर कोई तानाशाह शासन करता है.

 जैसे कि उत्तर कोरिया में किम जोंग-उन, और दूसरे ऐसे देश जहां मुखौटा लगाकर तानाशाह शासन करते हैं, जैसे कि पाकिस्तान. कहने को तो हमारे इस पड़ोसी देश में इस समय शहबाज शरीफ की लोकतांत्रिक सरकार है लेकिन सब जानते हैं कि वह सेना की कठपुतली है. चूंकि सेना द्वारा वहां सीधे शासन करने पर दुनिया में उसकी बदनामी होती है, इसलिए अब सेना वहां मुखौटा लगाकर शासन करती है.

भारत इतना विशाल देश है और उसके पास इतने व्यापक संसाधन हैं कि अपने इस पड़ोसी देश की थोड़ी मदद कर देने पर हमारा तो कुछ नहीं घटेगा लेकिन पाकिस्तान का बहुत भला हो जाएगा. इसलिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बात तो बिल्कुल सही कही है, लेकिन पाकिस्तान को अक्ल आए तब तो! आतंकवाद को शह देने का रवैया वह छोड़ दे तो दुनिया भर में भीख का कटोरा लेकर घूमने की उसे जरूरत ही नहीं पड़ेगी, उसके जैसे छोटे से देश को खुशहाल बनाने के लिए अकेला भारत ही पर्याप्त होगा.  

टॅग्स :पाकिस्तानभारतीय सेनाराजनाथ सिंहटेरर फंडिंगPakistan Army
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDRDO के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेज ट्रायल में फाइटर जेट एस्केप सिस्टम की सफलता दिखाई गई | WATCH

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई