लाइव न्यूज़ :

तरोताजा होने के लिए स्लीप टूरिज्म का बढ़ रहा चलन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 25, 2025 06:54 IST

खास बात इसमें यह है कि यह तकिया लिनन तथा विलो पेड़ों की छालों तथा पेड़ों के अन्य भागों से बनता है

Open in App

रेणु जैन

इन दिनों स्लीप टूरिज्म का प्रचलन चल रहा है, जिसे नेपकेशंस या नैप हॉलिडे के नाम से भी जाना जाता है. पर्यटन क्षेत्र का यह नया चलन सुनने में भले ही आश्चर्यजनक लगे, लेकिन कोविड-19 के बाद स्लीप टूरिज्म एक तेजी से बढ़ता हुआ उद्योग बन गया है. आश्चर्य यह भी है कि इस उद्योग में 2028 तक 400 बिलियन डॉलर का उछाल होने के आसार हैं.

इस यात्रा का उद्देश्य दर्शनीय स्थलों, समुद्र तटों, लजीज व्यंजन, ढेरों फोटोज या अन्य तरीकों से यादगार बनाना नहीं है बल्कि पूरी तरह से आराम करना और सोना है. होटल के कमरे की साज-सज्जा से लेकर आसपास ऐसा वातावरण निर्मित करना है जिसमें बिना किसी बाधा के नींद आ सके.

भले आज स्लीप टूरिज्म की डिमांड तेजी से बढ़ रही है लेकिन इतिहासकारों की मानें तो 4000 ईसा पूर्व सुमेरियों ने अपने बाग-बगीचों के आसपास गर्म झरनों, रंगबिरंगे फूलों से लदी क्यारियों, फूलों से सजे-धजे झूले का इस्तेमाल बड़ी सूझबूझ से किया था. जिसका उद्देश्य यही था कि यहां आकर मानसिक थकान से निजात भी मिले तथा सुकून की नींद का लुत्फ भी उठा सकें.

प्राचीन सभ्यताओं के दौरान इस तरह के परिसर फलते-फूलते रहे. ठीक उसी तरह जिस तरह प्राचीन भारत में योग तथा आयुर्वेद की परंपराओं में कई ऐसी प्रक्रियाएं होती थीं जिसमें व्यक्ति खुद को शांत बना सके. प्राचीन ऋषि-मुनि खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्राकृतिक तरीके योगासन को अच्छी नींद के लिए भी इस्तेमाल करते थे.

जहां अमेरिका में रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने अपर्याप्त नींद को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या घोषित किया है, वहीं इस समस्या से यूरोप के कई बड़े देशों के साथ जापान, तथा कनाडा जैसे कई देश जूझ रहे है. स्लीप टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे लोकप्रिय हो रही है तो हवाई अड्डों से लेकर होटलों में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित हाईटेक बेड, कुशन, स्वास्थ्य के प्रति सजग भोजन और स्लीप एडवाइजर्स की सलाह ली जा रही है.

एक सर्वे के मुताबिक 2023 में बहुत से लोग सिर्फ सुकून वाली नींद के लिए ही ट्रैवल कर रहे हैं. न्यूयाॅर्क से लेकर लंदन की होटलों में ऐसे कमरे डिजाइन किए गए हैं जो सेफ होने के साथ बाहर के शोरगुल से आपको मुक्त रखते हैं. यहां आपका ध्यान किसी प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र यानी नेचुरोपैथी सेंटर्स की तरह रखा जाता है. 2015 में लॉन्च हुए बूटस्ट्रेप्ड स्टार्टअप ने एक टिकाऊ और आरामदायक तकिया ईजाद किया है.

70 से अधिक प्रकार के तकियों को व्हाइट विलो जैसा नाम भी इसलिए दिया गया है क्योंकि खास बात इसमें यह है कि यह तकिया लिनन तथा विलो पेड़ों की छालों तथा पेड़ों के अन्य भागों से बनता है. विशेष बात यह है कि इन पेड़ों में औषधीय गुण होते हैं जो चिंता, तनाव तथा दर्द को कम करने में सहायक होते हैं.

टॅग्स :पर्यटनट्रेवल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतमुन्नार ही नहीं पूरे देश में है ऐसी गुंडागर्दी

भारतJammu and Kashmir: दिवाली की छुट्टियों में पर्यटकों की कश्‍मीर में वापसी से पर्यटन क्षेत्र में फिर से जान आई

भारतआइटीबी एशिया 2025, सिंगापुर में अतुल्य भारत के हृदय "मध्यप्रदेश" का प्रदर्शन, राज्य टूरिज्म बोर्ड के पवेलियन को मिली सराहना

भारतकश्‍मीर के पर्यटन में आई तेजी, दो महीनों में 3,000 से ज्‍यादा विदेशी पर्यटकों ने कश्मीर का भ्रमण किया

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें