लाइव न्यूज़ :

डॉक्टर विजय दर्डा का ब्लॉग: संसद...कमान की तार को इतना नहीं तानना चाहिए कि वह टूट जाए

By विजय दर्डा | Updated: December 25, 2023 06:50 IST

संसद में विपक्ष के मन में यह भावना पैदा होना कि उनके साथ दुश्मन जैसा व्यवहार हो रहा है, लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है। पालियामेंटरी अफेयर्स मिनिस्ट्री को इस मामले को इतना बढ़ने ही नहीं देना चाहिए था।

Open in App
ठळक मुद्देभारत के गणतांत्रिक इतिहास में यह पहला मौका है जब संसद सत्र से 146 सांसद निलंबित किए गएसंसद में विपक्ष के मन में यह भावना पैदा होना कि उनके साथ दुश्मन जैसा व्यवहार हो रहा हैकमान की तार को इतना नहीं तानना चाहिए कि वह टूट ही जाए, लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है

नई संसद के शीत सत्र के अंतिम सप्ताह में जब 6 महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए तो ढेर सारे विपक्षी सांसद सदन से बाहर किए जा चुके थे। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों का अपना-अपना राग है। विपक्ष कह रहा है कि सरकार मनमानी पर उतर आई है और सत्तापक्ष का कहना है कि विपक्ष अराजक हो गया है!

भारत के गणतांत्रिक इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी सत्र के दौरान संसद से 146 सांसद निलंबित किए गए। इनमें लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 सांसद हैं। इसके पहले 1989 में विपक्ष के 63 सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया था, जो इंदिरा गांधी हत्याकांड की जांच रिपोर्ट सदन में रखने की मांग कर रहे थे।

इस बार सांसदों की मांग थी कि संसद की सुरक्षा में जो चूक हुई है, उस पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बयान दें। सत्तापक्ष ने कहा कि जांच चल रही है तो बयान की मांग क्यों? बस यही बात तूल पकड़ गई और एक के बाद एक निलंबन का सिलसिला चल पड़ा।

किसी ने टिप्पणी की कि सरकार उस बल्लेबाज जैसा बर्ताव कर रही है जो बिना बॉलर और बिना फील्डर के ही बल्लेबाजी करके रनों का शतक ठोंकना चाहता है। मैं 18 साल तक संसद का सदस्य रहा हूं और बहुत सारे मुद्दों पर भीषण बहस देखी है। खूब हो-हल्ला और हंगामा भी देखा है लेकिन इस तरह से थोक भाव में सांसदों का निलंबन वाकई आश्चर्य पैदा करता है। क्या बिना विपक्ष के संसद की कल्पना की जा सकती है? बिल्कुल नहीं की जा सकती क्योंकि विपक्ष लोकतंत्र का मजबूत हिस्सा होता है।

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का एकछत्र राज था। उनके सामने विपक्ष बिल्कुल ही कमजोर स्थिति में था लेकिन वे विपक्ष को कितना महत्वपूर्ण मानते थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे राममनोहर लोहिया और अटलजी  जैसे घनघोर आलोचकों को सदन में हमेशा मौजूद देखना चाहते थे।

आज सत्ता में मौजूद भाजपा खुद लंबे अरसे तक विपक्ष में रही है। वह भी जनता की आवाज उठाने के लिए अपने समय में बहुत सशक्त रवैया अपनाती थी। घपले घोटालों के आरोपों पर तूफान खड़ा करती थी। कॉमनवेल्थ गेम, टू-जी, कोल और मुंबई आदर्श सोसायटी के साथ ही कई अत्यंत स्थानीय विषयों को लेकर भी भाजपा ने तीखा रुख दिखाया था।

आज जो आधार सबकी ताबीज बन गया है वह विषय उस समय स्टैंडिंग कमेटी में सुलझ सकता था लेकिन वो संसद में घनघोर चर्चा का विषय बना। अन्ना हजारे के लोकपाल आंदोलन पर तो रात भर बहस चली। 26/11 के समय बुलाई गई बैठक में उस वक्त के केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल देर से पहुंचे तो आरोप लगा दिया कि वे सूट बदलने में व्यस्त थे। इस पर कितना हंगामा हुआ! मुझे याद है कि विपक्षी सांसद कई बार वेल के भीतर पहुंच जाते थे लेकिन इतने बड़े पैमाने पर कभी भी निलंबन नहीं हुआ!

विपक्ष का काम ही है आवाज बुलंद करना। जनता के दरबार में यह दिखाना कि सरकार कैसा काम कर रही है! हर देश में विपक्ष हमलावर होता है। ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस में तो विपक्ष और भी ज्यादा हमलावर होता है। हां, विपक्ष को भी अपनी  जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए।

लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को ही एक नजरिये से देखा जाना चाहिए क्योंकि दोनों ही आम आदमी के लिए काम कर रहे हैं। लोकतंत्र में चारों पहिये ठीक से काम नहीं करेंगे तो गाड़ी आगे कैसे बढ़ेगी? ध्यान रखिए कि देश जितना आगे बढ़ेगा, दुश्मन उतना ही प्रहार करेंगे. हमें मिलकर मुकाबला करना है।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जन भावनाओं के अनुरूप राजनीतिक पार्टियों की भूमिका बदलती रहती है। किसी जमाने में जनता का विश्वास जवाहरलाल नेहरू पर था, कभी इंदिरा गांधी पर विश्वास था तो कभी अटल जी पर था। आज मोदी जी पर अगाध विश्वास है। हमारे यहां सीधे चुनने का प्रावधान नहीं है लेकिन जो प्रावधान है उसमें नेता का चेहरा होता है जो आज मोदी जी हैं।

अनुच्छेद 370 तथा कई मामलों में सशक्त रवैया अपनाने के कारण लोगों के मन में अमित शाह की छवि भी सशक्त है। मेरे कहने का आशय यह है कि नेतृत्व किसी का भी हो, लोकतंत्र चिरस्थाई है। यह भाव हमारे मन में हमेशा होना चाहिए साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगा कि उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करना कानूनन भले ही गुनाह न हो लेकिन ऐसा करना संसद सदस्यों को शोभा नहीं देता। संसद मिमिक्री की जगह नहीं है। संवैधानिक पदों पर बैठे और निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है।

लेकिन सवाल वहीं आकर अटक जाता है कि यदि संसद से सांसदों को निकाल देंगे तो काम कैसे होगा? भले ही वे संख्या में कम हों लेकिन उनकी बात सुनी जानी चाहिए। केरल से आरएसपी के सांसद  एनके प्रेमचंद्रन अपनी पार्टी के अकेले सांसद हैं लेकिन वे बोलने खड़े होते हैं तो हर कोई उन्हें सुनना चाहता है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, पूर्व सांसद सीताराम येचुरी या डी राजा को हर कोई सुनना चाहता था। राज्यसभा में डीएमके के तिरुचि शिवा भी ऐसे ही सांसद हैं। इसलिए संख्या बल को कभी हथियार नहीं बनाना चाहिए।

मैंने पहले भी कहा है, आज भी कह रहा हूं और भविष्य में भी कहूंगा कि कमान की तार को इतना नहीं तानना चाहिए कि वह टूट ही जाए। विपक्ष के मन में यह भावना पैदा होना कि उनके साथ दुश्मन जैसा व्यवहार हो रहा है, लोकतंत्र के लिए  अच्छी बात नहीं है। पालियामेंटरी अफेयर्स मिनिस्ट्री को इस मामले को इतना बढ़ने ही नहीं देना चाहिए था।

ध्यान रखिए कि संसदीय लोकतंत्र की अपनी परंपराएं होती हैं, अपने मूल्य होते हैं। सजा कभी भी लकीर के बाहर नहीं जानी चाहिए।

टॅग्स :संसदसंसद शीतकालीन सत्रBJPनरेंद्र मोदीमोदी सरकारकांग्रेसअटल बिहारी वाजपेयीइंदिरा गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट