लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: इतिहास के पन्नों का हिस्सा बनता पहला उपराष्ट्रपति आवास

By विवेक शुक्ला | Updated: April 8, 2024 10:37 IST

भारत के उपराष्ट्रपति का 1962 से 2024 तक सरकारी आवास रहने के बाद राजधानी दिल्ली का 6 मौलाना आजाद रोड का बंगला इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देउपराष्ट्रपति का 6, मौलाना आजाद रोड स्थित आवास इंतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा हैदेश के मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नए उपराष्ट्रपति आवास में शिफ्ट कर गए हैंउपराष्ट्रपति का नया आवास 15 एकड़ में फैला हुआ है, वहीं पुराना आवास जल्दी ही जमींदोज होगा

भारत के उपराष्ट्रपति का 1962 से 2024 तक सरकारी आवास रहने के बाद राजधानी दिल्ली का 6 मौलाना आजाद रोड का बंगला इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है। देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को नार्थ ब्लॉक के करीब तैयार नए उपराष्ट्रपति आवास में शिफ्ट कर गए हैं।

नया उपराष्ट्रपति आवास 15 एकड़ में फैला हुआ है। उपराष्ट्रपति के नए आवास में शिफ्ट होने के साथ ही 6 मौलाना आजाद रोड का बंगला अब जल्दी ही जमींदोज होगा। सरकार का यहां एक दस मंजिला सरकारी इमारत खड़ी करने का इरादा है। इसमें केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के दफ्तर होंगे।

कनॉट प्लेस और तीन मूर्ति भवन के महान डिजाइनर रॉबर्ट टोर रसेल ने ही इस बंगले का दिल्ली के चीफ टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट की देखरेख में डिजाइन तैयार किया था। नई दिल्ली के बंगले 1930 तक बनकर तैयार हो गए थे। तो कह सकते हैं कि 5 मौलाना आजाद रोड का बंगला भी करीब सौ साल का होने जा रहा है। टोर ने इसमें हरियाली के लिए भरपूर स्पेस दिया। 6 मौलाना आजाद रोड में अनार और जामुन के भी काफी पेड़ हैं। 6 मौलाना आजाद रोड शुरू से ही उपराष्ट्रपति आवास नहीं था।

उपराष्ट्रपति आवास के रूप में इसे तब्दील किया गया सन्‌ 1962 में। यहां पहले सरकार के आला अफसर या मंत्री रहे। बहरहाल, यह छह दशकों से अधिक समय तक उपराष्ट्रपति आवास रहा। देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सबसे पहले 6 मौलाना आजाद रोड के बंगले में रहे।

उनके बाद डॉ. जाकिर हुसैन, वीवी गिरि, गोपालस्वरूप पाठक, बीडी जत्ती, एम हिदायतउल्ला, आर वेंकटरमन, शंकर दयाल शर्मा, डॉ केआर नारायणन, कृष्ण कांत, भैरोंसिंह शेखावत, हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू इस 6 मौलाना आजाद रोड के बंगले में रहे।

दरअसल किंग एडवर्ड रोड (अब मौलाना आजाद रोड) के चार नंबर के बंगले में भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद रहते थे। उनके दिवंगत होने के बाद उस सड़क का नाम कर दिया गया मौलाना आजाद रोड और उनके बंगले को तोड़कर बना विज्ञान भवन। इस सड़क पर तीन इमारतें हैं। विज्ञान भवन, विज्ञान भवन एनेक्सी और उपराष्ट्रपति आवास. यह लगभग छह एकड़ में फैला है बंगला। इसकी एक दीवार मिलती है विज्ञान भवन एनेक्सी से।

अब यहां गगनचुंबी इमारत खड़ी होगी तो यहां के तमाम छायादार पेड़ कटेंगे। इनमें नीम और पीपल के भी पेड़ हैं। एक पौधे को खड़ा होने और छायादार पेड़ के रूप में विकसित होने में वर्षों लग जाते हैं। ये ठीक है कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है, पर पेड़ों के कटने से यहां के परिंदे भी बेघर होंगे। 6 मौलाना आजाद रोड की सिर्फ यादें ही शेष रहेंगी।

टॅग्स :भारत के उपराष्ट्रपतिदिल्लीजगदीप धनखड़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर