लाइव न्यूज़ :

अपनी भाषा में शिक्षा के हैं ढेरों फायदे, वेदप्रताप वैदिक

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: August 7, 2021 17:20 IST

बीटेक की परीक्षाओं में छात्रगण हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, बांग्ला, असमिया, पंजाबी और उड़िया माध्यम से इंजीनियरिंग की शिक्षा ले सकेंगे.

Open in App
ठळक मुद्देनई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ पर इस क्रांतिकारी कदम का कौन स्वागत नहीं करेगा. सात दशकों में भारत विश्व की महाशक्ति बन जाता और उसकी संपन्नता यूरोप के बराबर हो जाती.दुनिया का कोई भी शक्तिशाली और संपन्न देश ऐसा नहीं है, जहां विदेशी भाषा के माध्यम से पढ़ाई होती हो.

यह खुशखबरी है कि देश के आठ राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब पढ़ाई का माध्यम उनकी अपनी भाषाएं होंगी. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ पर इस क्रांतिकारी कदम का कौन स्वागत नहीं करेगा.

अब बीटेक की परीक्षाओं में छात्नगण हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, बांग्ला, असमिया, पंजाबी और उड़िया माध्यम से इंजीनियरिंग की शिक्षा ले सकेंगे. मातृभाषा के माध्यम का यह शुभ-कार्य यदि 1947 में ही शुरू हो जाता और इसे कानून, गणित, विज्ञान, चिकित्सा आदि सभी पाठ्यक्रमों पर लागू कर दिया जाता तो इन सात दशकों में भारत विश्व की महाशक्ति बन जाता और उसकी संपन्नता यूरोप के बराबर हो जाती.

दुनिया का कोई भी शक्तिशाली और संपन्न देश ऐसा नहीं है, जहां विदेशी भाषा के माध्यम से पढ़ाई होती हो. डॉ. लोहिया ने जो स्वभाषा आंदोलन चलाया था, उसका मूर्त रूप अब दिख रहा है. जब 1965-66 में मैंने इंडियन स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में अपना पीएचडी का शोध ग्रंथ हिंदी में लिखने की मांग की थी तो मुझे निकाल बाहर किया गया था.

 उसके 50-55 साल बाद अब क्रांतिकारी कदम उठाने का साहस भाजपा सरकार कर रही है. सरकार अगर दूरदृष्टि से काम ले तो शिक्षा में से अंग्रेजी की अनिवार्य पढ़ाई पर तत्काल प्रतिबंध लगा देना चाहिए और देश के हर बच्चे की पढ़ाई उसकी मातृभाषा में ही हो.

अंग्रेजी सहित कई अन्य विदेशी भाषाएं स्वैच्छिक पढ़ने-पढ़ाने की सुविधाएं विश्वविद्यालय स्तर पर जरूर हों लेकिन यदि शेष सारी पढ़ाई स्वभाषा के माध्यम से होगी तो यह निश्चित जानिए कि नौकरियों में आरक्षण अपने आप अनावश्यक हो जाएगा. गरीबों, ग्रामीणों और पिछड़ों के बच्चे बेहतर सिद्ध होंगे. परीक्षाओं में फेल होनेवालों की संख्या घट जाएगी.

कम समय में ज्यादा पढ़ाई होगी. पढ़ाई से मुख मोड़नेवाले छात्नों की संख्या घटेगी. छात्नों की मौलिकता बढ़ेगी. वे नए-नए अनुसंधान करेंगे. लेकिन भारत की शिक्षा का स्वभाषाकरण करने के लिए सरकार में अदम्य इच्छा-शक्ति की जरूरत है. रातोंरात दर्जनों पाठ्य-पुस्तकें, संदर्भ-ग्रंथ, शब्द-कोश, प्रशिक्षण शालाएं आदि तैयार करवाने का जिम्मा शिक्षा मंत्नालय को लेना होगा.

स्वभाषा में शिक्षण का यह क्रांतिकारी कार्यक्रम तभी अपनी पूर्णता को प्राप्त करेगा, जब सरकारी नौकरियों से अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त होगी. यदि आपने संसद में, अदालतों में, सरकारी कामकाज में और नौकरियों में अंग्रेजी को महारानी बनाए रखा तो मातृभाषाओं की हालत नौकरानियों-जैसी ही बनी रहेगी. मातृभाषाओं को आप पढ़ाई का माध्यम जरूर बना देंगे लेकिन उस माध्यम को कौन अपनाना चाहेगा?

टॅग्स :शिक्षा मंत्रालयनरेंद्र मोदीधर्मेंद्र प्रधान
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई