लाइव न्यूज़ :

ब्लॉगः भागदौड़ भरी जीवनशैली से हो रही स्मरण शक्ति कमजोर

By रमेश ठाकुर | Updated: September 21, 2023 12:03 IST

अल्जाइमर की रोकथाम और निदान के संबंध में आम जनों को जागरूक करने के मकसद से हर साल 21 सितंबर को ‘विश्व अल्जाइमर दिवस’ मनाया जाता है।

Open in App

अल्जाइमर को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसी के चलते न्यूरोजेनरेटिव यानी भूलने की बीमार का आरंभ होता है। चिकित्सीय रिपोर्ट्स की मानें तो मौजूदा समय में प्रत्येक दसवां इंसान अल्जाइमर से किसी-न-किसी रूप में ग्रस्त है जिसका मुख्य कारण इंसानों की अस्त-व्यस्त जीवनशैली, भागदौड़ व चुनौतियों से जूझती जिंदगी, साथ ही खुद के लिए वक्त न निकालना और खानपान की अस्वास्थ्यकर आदतें हैं। इनके चलते इंसानों की स्मरण शक्ति और दिमागी क्षमता उम्र से पहले जवाब देने लगी है। गुजरे दो दशकों के भीतर अल्जाइमर ने भारत में अन्य बीमारियों के मुकाबले तेजी से पांव पसारे हैं।

अल्जाइमर की रोकथाम और निदान के संबंध में आम जनों को जागरूक करने के मकसद से हर साल 21 सितंबर को ‘विश्व अल्जाइमर दिवस’ मनाया जाता है। वर्ष 1901 में एड. जर्मन मनोचिकित्सक डॉ. अलोइस अल्जाइमर ने एक जर्मन महिला का इलाज करते हुए इस विकार की खोज की थी, जिसके बाद उन्हीं के नाम पर इस रोग को अल्जाइमर नाम दिया गया था। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट बताती है कि भारत में 55-60 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों में डिमेंशिया का प्रसार 7.4 फीसदी तक है, जिसका मतलब है कि तकरीबन 88 लाख भारतीय वर्तमान में डिमेंशिया के साथ जी रहे हैं। इस रोग के सात चरण होते हैं। सातवां स्टेज अल्जाइमर का अंतिम चरण बताया गया है। अंतिम चरण तक पहुंचते-पहुंचते रोगी संवाद करने की क्षमता पूरी तरह खो चुका होता है।

अल्जाइमर से बचने के लिए डब्ल्यूएचओ, भारतीय शोधकर्ताओं व नामी चिकित्सकों ने कुछ बचाव और सुझाव दिए हैं, उन्हें अपना कर इस जानलेवा बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है। इसके अंतर्गत धूम्रपान व अल्कोहल के सेवन से सभी को बचना चाहिए। समय का उचित प्रबंधन करें, कार्यक्षमता अधिक बढ़ने पर तनाव मुक्ति वाले योगासान करें, दिमाग को तेज करने वाले खेल खेलें, जैसे चेस व सुडोकू। खुशनुमा माहौल बनाएं अपने आसपास, दोस्तों संग मस्ती वाले क्षण उत्पन्न करें, पसंद की मूवी देखें, मनपसंद जगहों पर सैर-सपाटा जरूर करते रहें और यार-दोस्तों संग मासिक संगोष्ठियों को करना तो बिल्कुल भी न भूलें।

दरअसल, ये ऐसे इंसानी जीवन के क्रियाकलाप हैं जो न सिर्फ अल्जाइमर से बचाते हैं, बल्कि डिप्रेशन, शुगर व मौसमी हारी-बीमारियों से भी दूर रखते हैं। चिकित्सीय इतिहास में इस रोग की अभी तक कोई मुकम्मल दवा ईजाद नहीं हुई है इसलिए इससे बचाव के उपायों को अपनाना ही सबसे बेहतर है।

टॅग्स :अल्जाइमर
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यAlzheimer’s Diet: याददाश्त और मस्तिष्क के अन्य कार्यों को बढ़ावा देने के लिए डाइट में शामिल करें ये 3 पौष्टिक फूड आइटम्स

स्वास्थ्यalzheimer's disease treatment: आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने दिमागी बीमारी अल्जाइमर के बारे में महत्वपूर्ण खोज की

स्वास्थ्यAlzheimer's disease: जानिये अल्जाइमर बीमारी क्या है और इसमें किस तरह की यादों को भूल जाता है मरीज

स्वास्थ्यWorld Alzheimer's Day: भूलने की बीमारी 'अल्जाइमर' के इलाज के खायें ये 3 चीजें, हफ्ते में 2 घंटे एक्सरसाइज भी जरूरी

स्वास्थ्यवैज्ञानिकों ने खोजा नायाब तरीका, कोई व्यक्ति अल्जाइमर रोग से पीड़ित है या नहीं, अब तुरंत चल जाएगा पता

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत