वैज्ञानिकों ने खोजा नायाब तरीका, कोई व्यक्ति अल्जाइमर रोग से पीड़ित है या नहीं, अब तुरंत चल जाएगा पता

By भाषा | Published: July 29, 2020 03:00 PM2020-07-29T15:00:49+5:302020-07-29T15:00:49+5:30

alzheimer treatment: इस जांच के बेहतर रिजल्ट मिले हैं और ऐसी जांच विकसित करने की लंबे समय से कोशिशें चल रही थीं

alzheimer treatment: Study reveals how renegade protein interrupts brain cell function in Alzheimer's disease | वैज्ञानिकों ने खोजा नायाब तरीका, कोई व्यक्ति अल्जाइमर रोग से पीड़ित है या नहीं, अब तुरंत चल जाएगा पता

अल्जाइमर का इलाज

Highlightsइस तरह की जांच विकसित करने की लंबे समय से कोशिशें चल रही थींइसके और अधिक सत्यापन की आवश्यकता हैइस टेस्ट का परिणाम 89 फीसदी से 98 फीसदी तक सही रहा

अल्जाइमर रोग से पीड़ित लोगों और स्वस्थ लोगों के बीच अंतर की पहचान करने के लिए की गई प्रायोगिक रक्त जांच के विभिन्न शोधों में एकदम सही परिणाम मिले हैं। इससे डिमेंशिया के इस सबसे सामान्य रूप की पहचान का एक सरल तरीका जल्द ही सामने आने की उम्मीद जगी है। अल्जाइमर की पहचान के लिए इस तरह की जांच विकसित करने की लंबे समय से कोशिशें चल रही थीं। 

अधिक सत्यापन की जरूरत
हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जांच अभी व्यापक रूप से इस्तेमाल के लिए तैयार नहीं है तथा इसके और अधिक सत्यापन की आवश्यकता है। सामने आए परिणाम बताते हैं कि अल्जाइमर की सरल जांच के लिए किए जा रहे प्रयास सही दिशा में हैं। 

जांच में अल्जाइमर से पीड़ित लोगों तथा वे लोग जो डिमेंशिया अथवा इसके किसी भी अन्य प्रकार से पीड़ित नहीं हैं उनके बीच अंतर की पहचान की गई और यह परिणाम 89 फीसदी से 98 फीसदी तक सही रहा। 

Lontani ma vicini grazie a Salento Alzheimer – CSV Brindisi Lecce

जांच के आये बेहतर परिणाम
अल्जाइमर एसोसिएशन की मुख्य विज्ञान अधिकारी मारिया कैरिलो ने कहा, 'यह बहुत बढ़िया है। हमने पहले के प्रयासों में इतनी सटीकता पहले कभी नहीं देखी।'

यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन एजिंग में न्यूरोसाइंस विभाग के प्रमुख डॉ. एलिजर मासलिया ने कहा, 'ये आंकड़े उत्साहजनक हैं।' उन्होंने कहा कि नई जांच पहले की पद्धतियों से कहीं अधिक संवेदनशील और भरोसेमंद मालूम होती है, हालांकि इसके बड़ी तथा भिन्न आबादियों पर परीक्षण करने जरूरत है।

इन परिणामों पर अल्जाइमर्स एसोसिएशन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भी बात हुई। अमेरिका में 50 लाख से अधिक लोग अल्जाइमर से पीड़ित हैं। इस रोग के लिए जो दवाएं दी जाती हैं वे लक्षणों को अस्थायी तौर पर कम करती हैं लेकिन मस्तिष्क क्षय को कम नहीं करती। 

स्मरण शक्ति और सोचने-समझने की क्षमता कमजोर कर देता है रोग
वर्तमान में इस रोग की पहचान स्मरण शक्ति और सोचने-समझने की क्षमता के आधार पर होती है, लेकिन इसके सटीक परिणाम नहीं मिलते। अधिक भरोसेमंद जांच स्पाइनल फ्ल्यूड टेस्ट तथा मस्तिष्क का स्कैन करके होती है, लेकिन इनमें चीर-फाड़ की जरूरत होती है तथा ये महंगे भी होते है। ऐसे में खून की साधारण जांच से इस रोग का पता लगाना एक बड़ा कदम होगा।  

Web Title: alzheimer treatment: Study reveals how renegade protein interrupts brain cell function in Alzheimer's disease

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे