लाइव न्यूज़ :

इंग्लैंड के प्रशंसक कभी नहीं सुधरेंगे, रवींद्र चोपड़े का ब्लॉग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 14, 2021 15:53 IST

यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में इटली के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में चूकने वाले इंग्लैंड के तीनों अश्वेत खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा.

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड की टीम में सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक 19 वर्षीय बुकायो साका के पेनल्टी पर चूकने से इटली ने खिताब जीता.इंग्लैंड 1966 विश्व कप के बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रहा.एफए ने बयान में कहा कि वह तीनों खिलाड़ियों के साथ किये जा रहे व्यवहार से स्तब्ध है.

‘फुटबॉल हूलीगैनिज्म’ या ‘सॉकर हूलीगैनिज्म’ यह एक संज्ञा है जो फुटबॉल समर्थकों के उपद्रवी आचरण को देखते हुए गढ़ी गई.  

इसे ‘फुटबॉल फर्म्स’ भी कहा जाता है.  इंग्लैंड के फुटबॉल समर्थक ‘फुटबॉल हूलीगैनिज्म’ के लिए दुनियाभर में बदनाम हैं, बल्कि हम नहीं सुधरेंगे यह उनका फलसफा है. रविवार को यूरो कप के फाइनल में इटली के खिलाफ परास्त होने के बाद इग्लैंड के समर्थकों ने फिर अपनी तासिर पेश कर दी.

पांच दशक से भी अधिक समय बीत चुका है लेकिन इंग्लैंड की फुटबॉल टीम कोई बड़ा खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. सन् 1966 में इंग्लैंड ने पश्चिम जर्मनी को 4-2 से परास्त कर विश्वकप पर कब्जा किया था लेकिन तबसे इसे बड़े खिताब के लाले पड़े हैं.

यूरो कप-2020 के फाइनल में पहुंचते ही इंग्लैंड के समर्थक हवा में तैरने लगे थे और चूंकि फाइनल घर में (लंदन) ही था इसलिए उन्होंने अपनी जीत पक्की मान ली थी, पर इटली ने जैसे ही उन्हें जमीन पर पटका उनका संयम टूटा. हार से विचलित इंग्लैंड के समर्थकों ने इटली के समर्थकों को तो पीटा ही, साथ ही पेनल्टी शूटआउट में निशाना चूके अपने ही देश के तीन खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी करने से भी वह बाज नहीं आए. ताज्जुब इस बात का है कि ब्रिटिश खेल प्रेमी क्रिकेट, हॉकी या टेनिस में शांति से मुकाबलों का मजा लेते हैं.

खासकर क्रिकेट और टेनिस में उनकी निष्पक्षता की मिसाल दी जाती है. जो रूट के शतक पर इंग्लैंड के समर्थक जितनी तालियां बजाते हैं उतनी ही तालियां विराट कोहली के शतक पर भी बजाई जाती है. हाल ही में समाप्त प्रतिष्ठित विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के नॉकआउट दौर में इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी नहीं था लेकिन अंग्रेज दर्शकों ने सभी खिलाड़ियों की निष्पक्षता से हौसला अफजाई की.

मगर जिक्र फुटबॉल का हो तो इंग्लैंड समर्थकों का दिमाग घूम जाता है.  इतिहास बताता है कि इंग्लैंड के फुटबॉल समर्थकों की बेलगामी साठ के दशक से शुरू हुई है.  अस्सी और नब्बे के दशक तक पहुंचते-पहुंचते वे हिंसक भी हो गए. 2004 के यूरो कप टूर्नामेंट के एक मुकाबले में इंग्लैंड को फ्रांस के खिलाफ नाटकीय अंदाज में हार का सामना करना पड़ा.

फ्रेंच कप्तान जिनेदिन जिदान ने इंजुरी टाइम में लगातार दो गोल दागे और 1-0 से आगे चल रहा इंग्लैंड हार गया. इसके बाद पूरे देश में हिंसा भड़की.  उपद्रवियों ने पुलिस तक पर हमले कर दिए. कुछ साल पहले एक अध्ययन में इंग्लैंड के फुटबॉल समर्थकों को दुनिया के सबसे घटिया और हिंसक दर्शक माना गया था.

कहा जाता है कि फुटबॉल खेल ही ऐसा है जो खेलनेवालों और देखनेवालों के खून में उबाल लाता है लेकिन यह अध्ययन का विषय है कि आखिर वह कौन-सा मनोविज्ञान है जब खिलाड़ी नहीं, लेकिन दर्शक हिंसक हो जाते हैं. जो भी हो यह तो सच है कि अंग्रेज चाहे जितना कहें लेकिन अब भी उनका नजरिया नहीं बदला है.

टॅग्स :इंग्लैंडइटली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

विश्वब्रिटेन में एक और भारतीय मूल की महिला का रेप, पुलिस ने 'नस्लीय हमले' के मामले में तलाशी अभियान शुरू किया

क्रिकेटINDW vs ENDW: महिला विश्वकप में भारत की लगातार तीसरी हार, 4 रन से जीत के साथ इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में पहुंची

क्रिकेटICC Women’s World Cup 2025: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रनों से हराया, सोफी ने लिए 4 विकेट, ब्रंट ने जड़ा शतक

क्रिकेटWomen's World Cup 2025: इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं...

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका