लाइव न्यूज़ :

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप: अगले साल से टेस्ट मैचों का दंगल लेकिन बदलेगा क्या?

By विनीत कुमार | Updated: June 20, 2018 22:33 IST

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का जो पूरा शेड्यूल है उसमें आईसीसी की मजबूरी साफ झलकती है और आने वाले दिनों में शायद इस पर बहस भी हो।

Open in App

आईसीसी ने लंबे समय से प्रस्तावित और चर्चा में रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के शेड्यूल को जारी कर दिया है। इस चैम्पियनशिप में 9 टीमें होंगी और करीब दो साल तक सभी टीमें छह-छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी। इन टीमों में से टॉप दो टीमें फाइनल में जाएंगी। आईसीसी की ये पूरी योजना भले ही रोचक लग रही है लेकिन सवाल है कि शेड्यूल से लेकर दो साल की जद्दोजहद और फाइनल तक पहुंचने तक का इस चैम्पियनशिप का सफर क्या वाकई इतना दिलचस्प होगा?

करीब 21 साल पहले आईसीसी के एक कॉन्फ्रेंस में जब अली बैकर और क्लाइव लॉयड ने टेस्ट के किसी वर्ल्ड चैम्पियनशिप जैसे विचार को रखा तब इस पर बहुत गंभीर बहस नहीं हुई। अब लेकिन इसे बदलते समय का दस्तूर कहिए या फिर बीच-बीच में टेस्ट मैच को बचाने की उठने वाली आवाज, आईसीसी में पिछले चार-पांच सालों पर इसे लेकर खूब बहस हुई और अब यह साकार लेने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ICC ने की 9 देशों की टेस्ट चैंपियनशिप, 13 टीमों की वनडे लीग की घोषणा, पांच साल का फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का जो पूरा शेड्यूल है उसमें आईसीसी की मजबूरी भी साफ झलकती है और आने वाले दिनों में शायद इस पर बहस भी हो। दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड्स की अपनी-अपनी रूचि और फायदे देखने के बीच ऐसा लगता है कि बहुत मुश्किल से ये पूरा शेड्यूल डिजाइन किया गया है। कई मसले वक्त-बेवक्त साफ तौर पर नजर आते रहे हैं। मसलन- हर कोई भारत के साथ खेलना चाहता है, भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की एशेज में अपनी रूची है और हर क्रिकेट बोर्ड को अपने-अपने लीग के लिए कुछ समय भी चाहिए।  

टी20 और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में ये तमाम पहलू कभी बाधा नहीं बने लेकिन टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इन सभी आशंकाओं से बचते-बचाते एक रूप-रेखा तैयार कर ली गई। टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा शेड्यूल में ग्रुप का कोई कॉन्सेप्ट नहीं और सब कुछ लगभग वैसा ही है, जैसा पांच सालों के क्रिकेट कार्यक्रम में होता है।

यह भी पढ़ें- आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप: कौन सी टीम कब किसके खिलाफ खेलेगी, देखिए पूरा शेड्यूल

आईसीसी ने बस इन सभी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज को मिलाकर एक अलग प्वाइंट सिस्टम तैयार कर लिया जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंचने का भी आधार बनेगा। मसलन अगर इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं तो सीरीज तो अपनी जगह होगी लेकिन इन मैच के साथ कुछ प्वाइंट भी मिलेंगे जो टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट-टेबल में जुड़ते चले जाएगे।

साफ है कि 9 टीमों में से केवल 7 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी। ये फॉर्मेंट कितना संतुलित है और अगर नहीं है तो क्या इस पर सवाल नहीं उठने चाहिए? 

इन सबके बीच इस चैम्पियनशिप से एक अच्छी बात सामने आ सकती है और वो ये किसी दो देशों के बीच सीरीज में दूसरे देशों के फैंस भी दिलचस्पी लेंगे, जो आमतौर पर द्विपक्षीय सीरीज में नजर नहीं आती। ऐसा इसलिए क्योंकि हर मैच का नतीजा प्वाइंट टेबल पर दिखेगा। साथ ही ये भी हमें नहीं भूलना चाहिए कि ये कम से कम शुरुआत तो है। टेस्ट बचेगा या नहीं, ये सवाल दूर की कौड़ी है लेकिन पहल का स्वागत तो किया ही जा सकता है।

यह भी पढ़ें- सीओए का बीसीसीआई अधिकारियों को फरमान, 'अपने खर्च पर देखें भारत-इंग्लैंड टी20 मैच'

टॅग्स :आईसीसीटेस्ट क्रिकेटभारत vs पाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: 3 मैच, औसत 15.4 और 23 विकेट, एक कैलेंडर वर्ष में 80 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जैकब डफी, इंडीज के खिलाफ 3 बार 5 विकेट

क्रिकेटAshes 2025: एशेज सीरीज़ जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का उड़ाया तगड़ा मज़ाक, पहनी 'रॉनबॉल' शर्ट

क्रिकेटटी20 विश्व कप में गौतम की 'गंभीर' चाल, 4 हरफनमौला, 4 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर पर खेला दांव?, ऐसे बनाएंगे टीम इंडिया को चैंपियन

क्रिकेट20 नहीं 17 दिसंबर को ही गिल को बाहर का रास्ता दिखाया था?, 2026 विश्व कप के बाद बाहर होंगे सूर्यकुमार?, जानिए बीसीसीआई बैठक में आज क्या-क्या हुआ?

क्रिकेटटी20 विश्व कप टीम के 15 खिलाड़ियों पर एक नजर?, देखिए आंकड़े और किसके पास कैसा अनुभव

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटटी20 विश्व कप से बाहर, क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी?, इस खिलाड़ी के साथ खेलेंगे शुभमन गिल?

क्रिकेट59 प्रथम श्रेणी, 68 लिस्ट ए और 92 टी20 मैच में 224, 96 और 74 विकेट, आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा, गौतम ने लिया संन्यास

क्रिकेटSMAT की सफलता के बाद, ईशान किशन विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करने के लिए तैयार

क्रिकेटयुजवेंद्र चहल ने माता-पिता को BMW कार गिफ्ट की, कार देख भावुक हुए, देखें वायरल वीडियो

क्रिकेटDesert Vipers vs MI Emirates: 8 मैच, 5 जीत, 3 हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे पायदान पर एमआई एमिरेट्स, कीरोन पोलार्ड ने 15 गेंदों पर खेली 26 की धांसू पारी