लाइव न्यूज़ :

चीनी और एथनॉल के लिए गन्ने का उत्पादन बढ़ाना ही सही विकल्प

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: December 9, 2023 10:45 IST

शक्कर कारखानों को एथनॉल बनाने में गन्ने के रस का उपयोग न करने की केंद्र सरकार की हिदायत पहली नजर में हैरानी में तो डालती है, लेकिन  शक्कर के उत्पादन में कमी की आशंका को देखते हुए इसे अनुचित नहीं कहा जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्दे सरकार ने वर्ष 2025-26 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य  रखा हैलेकिन केंद्र शक्कर कारखानों को एथनॉल बनाने में गन्ने के रस का उपयोग न करने की हिदायत दे रहा है सरकार को डर है कि शक्कर से एथनॉल बना तो उत्पादन में कमी आ सकती है

ऐसे समय में, जबकि सरकार ने वर्ष 2025-26 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य  रखा है, शक्कर कारखानों को एथनॉल बनाने में गन्ने के रस का उपयोग न करने की केंद्र सरकार की हिदायत पहली नजर में हैरानी में तो डालती है, लेकिन  शक्कर के उत्पादन में कमी की आशंका को देखते हुए इसे अनुचित नहीं कहा जा सकता है।

हालांकि  खाद्य मंत्रालय ने गुरुवार को सभी चीनी मिलों और डिस्टिलरियों के प्रबंध निदेशकों (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) को लिखे पत्र में हालांकि स्पष्ट किया है कि बी-हेवी शीरे से तेल विपणन कंपनियों को एथनॉल की आपूर्ति जारी रहेगी।

इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने पिछले महीने कहा था कि 2023-24 विपणन वर्ष में चीनी उत्पादन 8 प्रतिशत गिरकर 33.7 मिलियन मीट्रिक टन होने की संभावना है। इसीलिए सरकार ने अभी तक इस विपणन वर्ष के लिए निर्यात की अनुमति भी नहीं दी है।

जबकि विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान 61 लाख टन और पिछले वर्ष तो रिकॉर्ड 112 लाख टन चीनी का निर्यात हुआ था। सवाल यह है कि जब सरकार पेट्रोल में एथनॉल सम्मिश्रण को बढ़ावा दे रही है और किसानों के लिए भी यह सौदा फायदेमंद सिद्ध हो रहा है तो फिर इस पर अंकुश क्यों लगाया जा रहा है? दरअसल अल नीनो की वजह से मानसून के दौरान बारिश के असमान वितरण ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में गन्ने के उत्पादन को प्रभावित किया है।

यही कारण है कि इन राज्यों में चीनी उत्पादन में गिरावट आई है। चीनी उद्योग संगठन की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन 85 लाख टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल 105 लाख टन था, इस तरह महाराष्ट्र में 20 फीसदी चीनी उत्पादन गिरने का अनुमान है।

वहीं कर्नाटक में सबसे अधिक 36 फीसदी चीनी उत्पादन में गिरावट का अनुमान है। पिछले साल कर्नाटक में चीनी उत्पादन लगभग 60 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ था, जो इस साल 38 लाख टन रह सकता है। ऐसे में आशंका है कि आम चुनाव से ठीक पहले चीनी महंगी हो सकती है।

चूंकि सरकार का ध्यान आचार संहिता लागू होने से पहले देश में पर्याप्त चीनी उपलब्धता पर है, इसलिए एथनॉल बनाने के लिए गन्ने के रस का उपयोग करने से मना किया गया है। जाहिर है कि चीनी की पर्याप्त उपलब्धता भी जरूरी है लेकिन गन्ने से एथनॉल बनाने में जब पेट्रो कंपनियों को फायदा हो रहा है, चीनी मिलों और किसानों को भी, तो निश्चित रूप से गन्ने के उत्पादन को बढ़ावा देना ही सही विकल्प होगा।

टॅग्स :मोदी सरकारCentral Government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?