लाइव न्यूज़ :

सबसे बड़ा सवाल तो काम की गुणवत्ता का है...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 11, 2025 06:51 IST

हमें उस मुकाम पर पहुंचना है तो वक्त को लेकर एक सर्वांगीण नजरिया अपनाना होगा.

Open in App

काम के घंटे को लेकर इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और उसके बाद अदानी समूह के मुखिया गौतम अदानी की राय के बाद जो बहस छिड़ी थी उसे लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एस.एन सुब्रमण्यन ने नये सिरे से हवा दे दी है. नारायण मूर्ति ने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी तो सुब्रमण्यन ने अपने कर्मचारियों से कहा कि कितनी देर तक पत्नी को निहारोगे, 90 घंटे काम करो. उनके कहने का मतलब है कि बगैर किसी साप्ताहिक अवकाश के निरंतर करीब-करीब 13 घंटे काम करो.

इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत को यदि दुनिया में शिखर पर पहुंचना है तो उन देशों से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी जो विकसित कहलाते हैं. ज्यादा काम करने की जरूरत पर बल इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि विकसित देश जिस रफ्तार से चल रहे हैं, उनसे आगे निकलना है तो हमें उनसे ज्यादा तेज गति से भागना होगा. यानी ज्यादा काम करना होगा.

भारत में साप्ताहिक अवकाश के साथ इस समय काम के औसत घंटे प्रति सप्ताह 46.7 हैं.  यदि सुब्रमण्यन की बात मान ली जाए तो लोगों को इससे करीब-करीब दो गुना काम करना होगा! यानी पूरी तरह यांत्रिक  हो जाना होगा. काम के इन घंटों के अलावा कार्यस्थल पर पहुंचने के वक्त को भी जोड़ लिया जाए तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यक्ति की निजी जिंदगी का क्या होगा?

बहरहाल आधिकारिक रूप से काम के घंटे इतने होंगे या नहीं होंगे, यह दूर की बात है. अभी तो यह केवल विचारों और विवादों में है लेकिन एक बात तय है कि भारत में असली सवाल काम की गुणवत्ता को लेकर है. हमें अपने कलेजे पर हाथ रखकर ईमानदारी से खुद से पूछना चाहिए कि हम में से ज्यादातर लोग जो काम करते हैं, उसकी गुणवत्ता क्या होती है? भारत में जितनी देर लोग काम के लिए कार्यस्थल पर उपलब्ध होते हैं, उस समय में क्या केवल काम करते हैं?

जापान में आधिकारिक रूप से काम के घंटे कम हैं लेकिन काम के प्रति वहां के लोगों की प्रतिबद्धता गजब की है. एक व्यक्ति जिस कुर्सी पर काम कर रहा होता है, उसी कुर्सी पर अगली पारी में काम करने वाला व्यक्ति वक्त से पहले पहुंच जाता है. कहने का आशय यह है कि एक मिनट भी काम नहीं रुकता है. हमारे यहां दस-पांच मिनट तो क्या घंटे-आधे घंटे इधर-उधर होना सामान्य सी बात होती है. इसका नतीजा यह है कि हम उस स्तर पर उत्पादन प्राप्त नहीं कर पाते हैं जिस स्तर पर करना चाहिए. हमारे यहां बड़ी समस्या कौशल की भी है.

हालांकि कौशल विकास पर इन दिनों ध्यान दिया जा रहा है लेकिन अभी भी हम उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं जहां चीन, जापान, जर्मनी या दक्षिण कोरिया और उन जैसे दूसरे देश पहुंच चुके हैं. हमें उस मुकाम पर पहुंचना है तो वक्त को लेकर एक सर्वांगीण नजरिया अपनाना होगा. अपने युवाओं को सिखाना होगा कि समय से बड़ी कोई पूंजी नहीं होती. भारत के साथ इस समय बड़ी समस्या युवाओं का फोन की रील्स में गुम हो जाना है.

आप कहीं भी नजर उठाकर देखें, फोन में चिपके युवा दिख जाएंगे. यह तो एक उदाहरण है, हमारे यहां समय की बर्बादी को कम करने को लेकर कोई सोच ही नहीं है. सामान्य जीवन में काम के घंटे बढ़ाने की बात तो हम तब करेंगे जब समय बचाएंगे. यहां तो समय बर्बाद करने की होड़ लगी हुई है तो काम के घंटों की बात क्या करें?

टॅग्स :नौकरीभारतबिजनेसNarayana Murthy
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी