भारतीय खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने हमवतन एच एस प्रणय को सीधे गेम में हराकर अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सौरभ ने शुक्रवार को 50 मिनट तक चले मुकाबले में दूसरे वरीय प्रणय पर 21-19 23-21 से जीत दर्ज की। दुनिया के 43वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ का सामना अंतिम चार में थाईलैंड में टानोंगसाक साएनसोमबूनसुक से होगा।
US Open badminton: प्रणय को हराकर सौरभ सेमीफाइनल में पहुंचे, थाईलैंड के खिलाड़ी से होगा मुकाबला
By भाषा | Updated: July 13, 2019 16:30 IST
Open in App