लाइव न्यूज़ :

बना रहे हैं कार खरीदने का प्लान तो जून में आ रही हैं ये शानदार कार, ये है डिटेल

By रजनीश | Published: May 28, 2019 4:11 PM

जल्द ही टोयोटा की कार ग्लैंजा आने वाली है। इस कार को टोयोटा की 'बलेनो' नाम से भी पुकारते हैं। क्योंकि यह कार काफी हद तक मारुति सुजुकी की बलेनों की तरह है। इस कार को टोयोटा और सुजुकी के समझौते के तहत लॉन्च किया जाएगा।

Open in App

अगले महीने यानी जून में कई शानदार कारें लॉन्च होने वाली हैं। इसलिए अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। हो सकता है कि आप जो कार खरीदने जा रहे हों उसी बजट में आपको उससे बेहतर ऑप्शन मिल जाए। खास बात यह है जल्द ही लॉन्च होने वाली इन कारों में आपको सभी कैटेगरी की गाड़ियां देखने को मिलेंगी। इनमें एसयूवी, एमपीवी से लेकर हैचबैक तक शामिल हैं...

हेक्टर-एमजी मोटर की एसयूवी कार हेक्टर जून में लॉन्च होगी। इसी महीने कंपनी ने इस कार से पर्दा उठाया था। ये एसयूवी 143बीएचपी पावर वाले पेट्रोल इंजन और 170बीएचपी पावर वाले डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें एक माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरियंट का माइलेज 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल-मैन्युअल वेरियंट का माइलेज 14.16 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल वेरियंट का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह कार उनके लिए एक विकल्प हो सकती है जो 15-20 लाख में एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं। 

टोयोटा की 'बलेनो' ग्लैंजा-टोयोटा ग्लैंजा 6 जून को लॉन्च होने वाली है। यह कार मारुति बलेनो का टोयोटा बैज वर्जन है। इसे सुजुकी और टोयोटा के बीच हुए करार के तहत बनाया गया है। यह कार देखने में मारुति बलेनो जैसी ही है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लैंजा में 82 बीएचपी पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 89 बीएचपी पावर वाला 1.2-लीटर K12C ड्यूल-जेट माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा। जिनका बजट 7 से 8 लाख रुपये के बीच एक हैचबैक कार खरीदने का था वो इस कार का इंतजार कर सकते हैं।

ट्रिबररेनॉ की कॉम्पैक्ट मल्टी परपज वीइकल (MPV) Triber (ट्रिबर) से जुड़ी जानकारी भी 19 जून को सामने आएगी। 7-सीटर इस कार की कीमत 5.3 लाख से 8 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रिबर में क्विड वाला 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 75बीएचपी पावर जनरेट करेगा। कार की थर्ड रो वाली सीट को जरूरत के हिसाब से रिमूव किया जा सकेगा।(फोटो: टेस्टिंग के दौरान की तस्वीर)

किआ मोटर (Kia Motors)-एमजी मोटर के अलावा एक और ऑटो कंपनी किआ मोटर्स भी भारत में एंट्री को तैयार है। किआ मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी SP2i से 20 जून को पर्दा उठाएगी। किआ एसपी कॉन्सेप्ट को 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह कार भी पेट्रोल और डीजल दो ऑप्शन के साथ आएगी। 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे। इसके अलावा 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है। इस एसयूवी के लिए 10 से 16 लाख रुपये तक खर्च करना पड़ेगा।

टॅग्स :नई कारकार खरीदने की टिप्सकार
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWatch: कार छोड़ टायर चुरा ले गए चोर, करनाल में चोरों का कारनामा, लोकसभा चुनाव कवर करने गए पत्रकार ने शेयर किया वीडियो

ज़रा हटकेWatch: लग्जीरियस फोर्ड मस्टैंग कार में दिखीं दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल', स्वैग देख सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश

क्राइम अलर्टअहमदाबाद: पार्किंग के समय ड्राइवर का ध्यान हटा, कार की चपेट में आने से मासूम की गई जान

भारतभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार को पुलिस ने खोज निकाला, 2 को लिया हिरासत में

कारोबारनई कारों को लेकर जल्द होगा इंतजार खत्म, अंतरिम बजट 2024 के बाद फरवरी में ये होगी लॉन्च

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें