लाइव न्यूज़ :

क्या कोरोना संकट ने बदल दिया लोगों का विचार, ट्रैक्टर की हो रही है खूब डिमांड, देखें जुलाई 2020 के आंकड़े

By रजनीश | Updated: August 18, 2020 13:59 IST

कोरोना वायरस ने शायद लोगों के कमाई के तरीके और विचार को बदल दिया है। ज्यादा तो नहीं लेकिन जब पूरा ऑटोमोबाइल सेक्टर सेल्स की कमी से जूझ रहा है उस दौर में भी ट्रैक्टर की बढ़ी हुई बिक्री तो कुछ ऐसा ही कहती है।

Open in App
ठळक मुद्देजुलाई 2020 में महिंद्रा स्वराज के 12,249 यूनिट्स ट्रैक्टर बिके जबकि जुलाई 2019 में 8,290 ट्रैक्टर बिके थे। इसकी बिक्री में कुल 47.76 फीसदी बढ़त देखने को मिली। इस ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 5,052 यूनिट्स बिक्री हुई थी। बात करें जुलाई 2019 की तो इसकी कुल 3,792 यूनिट्स बिक्री हुई थी। इसकी बिक्री में  38.23 फीसदी बढ़त है।

कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर में जहां भारी गिरावट देखने को मिल रही है वहीं इस दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के मुताबिक जुलाई 2020 में 76,197 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल जुलाई 2019 में कुल 55,522 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। 

इन आंकड़ों को देखें तो जुलाई 2019 की तुलना में जुलाई 2020 में ट्रैक्टरों की बिक्री में 37.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हम आपको ट्रैक्टर कंपनियों के जुलाई महीने में हुई बिक्री के आंकड़े बताने जा रहे हैं इससे तस्वीर और ज्यादा स्पष्ट होगी। 

महिंद्रा एंड महिंद्राजुलाई 2020 में 18,607 यूनिट्स बिक्री हुई थी वहीं जुलाई 2019 में कुल 13,399 यूनिट्स ट्रैक्टर बिके थे। मतलब महिंद्रा के ट्रैक्टर बिक्री में 38.87 फीसदी की बढ़त हुई है।

महिंद्रा स्वराजजुलाई 2020 में महिंद्रा स्वराज के 12,249 यूनिट्स ट्रैक्टर बिके जबकि जुलाई 2019 में 8,290 ट्रैक्टर बिके थे। इसकी बिक्री में कुल 47.76 फीसदी बढ़त देखने को मिली। 

टैफे लिमिटेडटैफे लिमिटे़ ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 9,579 यूनिट्स बिक्री हुई जबकि जुलाई 2019 में इसकी 6,500 यूनिट्स बिक्री हुई थी। इसकी सेल में भी 47.37 फीसदी की बढ़त है। 

सोनालिकासोनालिका ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 8,989 यूनिट्स बिक्री हुई। यह बिक्री पिछले साल 2019 के जुलाई महीने की बिक्री से 26.02 फीसदी ज्यादा है। 

एस्कॉर्ट्सइस ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 8,781 यूनिट्स बिकी थी जबकि जुलाई 2019 में इसकी 5,988 यूनिट्स बिक्री हुई थी।46.64 फीसदी बढ़ी बिक्री

जॉन डियरइस ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 5,052 यूनिट्स बिक्री हुई थी। बात करें जुलाई 2019 की तो इसकी कुल 3,792 यूनिट्स बिक्री हुई थी। इसकी बिक्री में  38.23 फीसदी बढ़त है।

आयशरआयशर ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 4,969 यूनिट्स बिक्री हुई वहीं जुलाई 2019 में इसकी कुल 4,038 यूनिट्स बिक्री हुई थी। इसकी बिक्री में भी 23.06 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 

न्यू हॉलैंडन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 2,635 यूनिट्स बिक्री हुई है वहीं जुलाई 2019 में इसकी कुल 2,052 यूनिट्स बिक्री हुई थी। इसकी बिक्री में 28.41 फीसदी बढ़त देखने को मिली है। 

फोर्सफोर्स ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 423 यूनिट्स बिक्री हुई जबकि जुलाई 2019 में इसकी बिक्री 269 यूनिट्स थी। इसकी बिक्री भी 57.25 फीसदी बढ़ी है। इंडो फार्मइंडो फार्म ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 148 यूनिट्सत बिक्री हुई जबकि जुलाई 2019 में इसकी 162 यूनिट्स बिक्री हुई थी। हालांकि इसकी बिक्री में 8.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 

इसी तरह कई अन्य कंपनियों के ट्रैक्टर के बिक्री के आंकड़े हैं। लेकिन हमने यहां कुछ बड़ी कंपनियों के ही आंकड़े दिए हैं। लेकिन इनकी बिक्री देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना महामारी ने शायद लोगों को किसानी की तरफ लौटने के लिए मजबूर किया है या फिर लोगों ने ट्रैक्टर के जरिए आय का रास्ता बनाना शुरू किया है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें