लाइव न्यूज़ :

ये हैं बेस्ट माइलेज देने वाली टॉप 5 बाइक, जानें इनकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: December 14, 2017 10:31 AM

भारत में बाइक खरीदने से पहले ग्राहक उसके माइलेज की जानकारी जरूर लेते हैं। इस लिस्ट में हम कुछ वैसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो ग्राहक की इस उम्मीद पर 100 फीसदी खरी उतरती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकम कीमत और बेहतर माइलेज वाली बाइक की डिमांड सबसे ज्यादा हैइस लिस्ट में बजाज, टीवीएस और हीरो की बाइक्स टॉप पर हैंइनमें से ज्यादातर बाइक्स 88 kmpl से ज्यादा की माइलेज देती हैं

देश में सबसे ज्यादा 100-110 सीसी वाली कम्यूटर बाइक की डिमांड है. इस सेगमेंट की बाइक्स की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. इस सेगमेंट की बाइक्स को ज्यादातर डेली कम्यूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस सेगमेंट के ग्राहकों को सबसे ज्यादा उम्मीद बाइक की माइलेज से होती है. इस सेगमेंट का ग्राहक एक ऐसी बाइक चाहता है जिसकी कीमत तो कम हो ही, साथ ही साथ इसके मेंटेनेंस पर भी ज्यादा खर्च ना आए. हम आपको देश की इन टॉप 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत तो कम है ही, साथ ही साथ ये बेहतरीन माइलेज भी देती हैं.

1. बजाज सिटी100

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बजाज सिटी100 का है. कंपनी के दावों के मुताबिक ये बाइक 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. बजाज सिटी100 दो वेरिएंट में उपलब्ध है. बाइक के दूसरे वेरिएंट को बजाज सिटी100बी नाम दिया गया है. हालांकि, इसमें हेडलैंप और फेयरिंग का ही अंतर है. बजाज सिटी100बी रेग्युलर सिटी100 से सिर्फ 4,000 रुपये सस्ती है. बजाज सिटी100 में 99 सीसी का इंजन लगा है जो 8 बीएचपी का पावर और 8Nm का टॉर्क देता है. दिल्ली में बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 35,389 रुपये है.

स्पेसिफिकेशन - इंजन - 99.27 बीएचपी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्डपावर - 8 बीएचपीटॉर्क - 8Nmमाइलेज - 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर (ARAI)कीमत - 35,389 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

2. बजाज प्लैटीना 100ES

इस लिस्ट में दूसरी बाइक भी बजाज ऑटो की ही है. बजाज प्लैटीना 100ES को बजाज सिटी100 का प्रीमियम वर्जन कहा जा सकता है. बजाज प्लैटीना 100ES का इंजन भी लगभग वही पावर आउटपुट देता है. कंपनी के दावों के मुताबिक ये बाइक 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. बजाज प्लैटीना भारतीय बाज़ार का एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी है. बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 45,985 रुपये है.

स्पेसिफिकेशन - इंजन -  102 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्डपावर - 8.08 बीएचपीटॉर्क - 8.6Nmमाइलेज - 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर (ARAI)कीमत - 45,985 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

3. टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस स्पोर्ट भारत में टीवीएस मोटर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. टीवीएस ने 2016 में स्पोर्ट का नया वर्जन बाज़ार में उतारा था. टीवीएस स्पोर्ट में 99.77 सीसी का इंजन लगा है जो 7.7 बीएचपी का पावर और 7.8Nm का टॉर्क देता है. कंपनी के दावों के मुताबिक ये बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 37,380 रुपये है.

स्पेसिफिकेशन - इंजन  - 99.77 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्डपावर - 7.7 बीएचपीटॉर्क - 7.8 Nmमाइलेज - 95 किलोमीटर प्रति लीटर (ARAI)कीमत - 37,780 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

4. हीरो स्पलेंडर प्रो

इस लिस्ट में चौथा नाम विश्व की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो की बाइक का है. हीरो स्पलेंडर प्रो खुद भी विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल मॉडल रह चुकी है. हीरो स्पलेंडर प्रो को शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी पसंद किया जाता है.  कंपनी के दावों के मुताबिक हीरो स्पलेंडर प्रो 93.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस बाइक के अन्य वेरिएंट भी बाज़ार में उपलब्ध है जिनमें स्पलेंडर प्रो, स्पलेंडर प्लस, स्पलेंडर i3S और स्पलेंडर iSmart 110 शामिल है. हालांकि, हीरो स्पलेंडर iSmart का प्रोडक्शन हाल ही में बंद कर दिया गया है. ये बाइक 102.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी.

स्पेसिफिकेशन - इंजन - 97.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्डपावर - 8.24 बीएचपीटॉर्क - 8.05Nmमाइलेज - 93.2 किलोमीटर प्रति लीटर (ARAI)कीमत - 49,485 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

5. हीरो एचएफ डीलक्स

इस लिस्ट में आखिरी नाम हीरो एचएफ डीलक्स का है. इस रेंज में एचएफ डीलक्स के तीन वेरिएंट्स हैं जिसमें एचएफ डीलक्स, एचएफ डीलक्स i3S और एचएफ डीलक्स इको शामिल है. हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2 सीसी का इंजन लगा है जो 8.24 बीएचपी का पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है. कंपनी के दावों के मुताबिक ये बाइक 88.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. दिल्ली में बाइक के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 42,830 रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 46,630 रुपये है.

स्पेसिफिकेशन - इंजन - 97.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्डपावर - 8.24 बीएचपीटॉर्क - 8.05Nmमाइलेज - 88.5 किलोमीटर प्रति लीटर (ARAI)कीमत - 42,830 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

टॅग्स :भारत की बेस्ट माइलेज बाइकइंडियाबाइकमाइलेजटीवीएसबजाजहीरो मोटोकॉर्प
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलAFC Asian Cup Qatar 2023: भारत ने एएफसी एशियन कप कतर के लिए 26 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

भारतRailways: इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, गलत निकली सूचना

भारतMP Politics: एमपी में लोकसभा की 29 सीटों पर बिगड़े समीकरण,नफा-नुकसान किसका?

भारतएमपी में लोकसभा की 29 सीटों पर बिगड़े समीकरण,नफा-नुकसान किसका?

भारतभोपाल की यति विश्नोई को गूगल से 54 लाख का पैकेज ऑफर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मिला जॉब

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें

हॉट व्हील्सToyota Innova Hycross: भारत में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की बुकिंग हुई शुरू, जाने फीचर्स और कीमत!