Railways: इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, गलत निकली सूचना

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 30, 2023 06:10 PM2023-12-30T18:10:15+5:302023-12-30T18:19:45+5:30

जीआरपी कंट्रोल से मंडल सुरक्षा नियंत्रण भोपाल को दिनांक 29 दिसम्बर को एक सूचना के बाद हड़कंप मच गया। रेलवे मंडल को सूचना मिली की इटारसी से होकर भोपाल से गुजरने वाली एक ट्रेन में बम है । उसके बाद इटारसी रेलवे से लेकर भोपाल मंडल तक अलर्ट हो गया।

There was a stir on the news of bomb in Indore-Bilaspur Narmada Express, the information turned out to be wrong. | Railways: इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, गलत निकली सूचना

Railways: इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, गलत निकली सूचना

Highlightsभोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन में बम की खबर मचा हड़कंपइंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में मिली बम की सूचनाजांच एजेंसियों की पड़ताल में झूठी मिली सूचना

28 दिसम्बर को 22.35 बजे सूचना मिली कि एक ट्रेन में बम है। शिकायतकर्ता सूरज पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है कि गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के पीछे के जनरल कोच में एक बम की संभावना है |
 सूचना पर भोपाल-इटारसी रेलखंड के मध्य स्थित मिसरोद स्टेशन के प्लेटफार्म न 1 पर गाड़ी को समय 22.47 बजे रुकवाया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर मंडल रेल प्रबंधक भोपाल- देवाशीष त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब भोपाल, सहायक सुरक्षा भोपाल प्रथम व द्वितीय, साथ 20 अधिकारी व स्टॉफ, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) भोपाल, वाणिज्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, सिविल पुलिस एसीपी रजनीश कश्यप के नेतृत्व में लगभग 15 स्टॉफ, शासकीय रेल पुलिस के एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल, डीएसपी कुलहरा व उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में लगभग 15 स्टाफ, बीडीडीएस के सहायक निरीक्षक विनोद मिश्रा के नेतृत्व में 01 श्वान के साथ 10 स्टॉफ व रेल सुरक्षा बल का श्वान दल मौके पर पहुच गए। 

बीडीडीएस तथा रेल सुरक्षा बल के श्वानों, आरपीएफ, जीआरपी तथा सिविल पुलिस के स्टाफ द्वारा एचएचएमडी के माध्यम सयुंक्त रूप से गाड़ी के सभी 23 कोचों को चैक किया गया, कोई संदिग्ध वस्तु नही पाई गई। बीडीडीएस टीम भोपाल द्वारा कोई संदिग्ध वस्तु नही मिलने के प्रमाण पत्र दिये जाने के पश्चात गाड़ी को समय  01.37 बजे अपने सुरक्षित रवाना किया गया।  उक्त घटना के कारण गाड़ी लगभग 2 घंटे 50 मिनट लेट हुई।

देर रात मेरी सूचना के बाद भोपाल मंडल में हड़कंप के हालात थे लेकिन रेलवे अधिकारियों की मुस्तेदी के चलते मौके पर पहुंची टीम ने हर एक कोच का निरीक्षण करने के बाद ट्रेन को रवाना किया।

Web Title: There was a stir on the news of bomb in Indore-Bilaspur Narmada Express, the information turned out to be wrong.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे