Toyota Innova Hycross: भारत में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की बुकिंग हुई शुरू, जाने फीचर्स और कीमत!

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: November 25, 2022 03:48 PM2022-11-25T15:48:01+5:302022-11-25T22:00:48+5:30

Next

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने हाल ही में भारत में नई कार टोयोटा इनोवा जेनिक्स (Tata Innova Zenix) को लॉन्च कर दिया है। (फोटो: Twitter)

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कार 5वें जेनरेशन के हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगी। (फोटो: Twitter)

इनोवा हाईक्रॉस को पांच वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनके नाम GX, G (पेट्रोल इंजन) और VX, ZX और ZX (O) हैं। इस कार को 7 और 8 सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा। (फोटो: Twitter)

अंदर की तरफ, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को दो नए रंग- ब्लैक और डार्क चेस्टनट और चेस्टनट मिलते हैं और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम सीट, मूड लाइटिंग और एक पावर्ड टेलगेट शामिल हैं। (फोटो: Twitter)

इस कार में नया फ्रंट एंड , क्रोम बॉर्डर के साथ नई हेक्सागोनल ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलाइट्स, बड़े वेंट्स के साथ एक मस्कुलर फ्रंट बम्पर, और स्लिम एलईडी डीआरएल बार मिलता है। इसमें 18 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। दावा किया जा जा रहा है इस गाड़ी का एवरेज 20kmpl लीटर है। (फोटो: Twitter)

भारतीय मार्केट में TOYATA पहली बार किसी कार में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दे रही है. इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड-टक्कर वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोमैटिक हाई बीम जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं. यह रडार बेस्ड सेफ्टी टेक्नॉलाजी के साथ भारत में टोयोटा की पहली कार होगी। (फोटो: Twitter)

टोयोटा ने भारत में 50,000 रुपये की टोकन राशि पर नई इनोवा हाईक्रॉस की बुकिंग शुरू कर दी है। जनवरी में ऑटो एक्सपो में कीमतों की घोषणा होने की संभावना है, और डिलीवरी भी उसी महीने से शुरू हो जाएगी। (फोटो: Twitter)