Mahindra TUV300 Plus का ब्रोशर लीक, सामने आई इस एसयूवी से जुड़ी जानकारी

By सुवासित दत्त | Published: May 10, 2018 03:23 PM2018-05-10T15:23:22+5:302018-05-10T15:23:22+5:30

Mahindra TUV300 Plus में 2.2-लीटर mHawk 120 डीज़ल इंजन लगा होगा जो 118 बीएचपी का पावर और 280Nm का टॉर्क देगा।

Mahindra TUV300 Plus Brochure Leaked Ahead Of Launch | Mahindra TUV300 Plus का ब्रोशर लीक, सामने आई इस एसयूवी से जुड़ी जानकारी

Mahindra TUV300 Plus का ब्रोशर लीक, सामने आई इस एसयूवी से जुड़ी जानकारी

महिंद्रा इन दिनों अपनी मशहूर एसयूवी Mahindra TUV300 Plus पर काम कर रही है जिसे बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ये एसयूवी लॉन्च से ठीक पहले दे रही है ताकि फीडबैक मिल सके। कंपनी ने हाल ही में तमिल नाडू के एक शख्स को Mahindra TUV300 Plus 9.46 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बेची है। ऐसा माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद भी Mahindra TUV300 Plus की कीमत इसी आसपास होगी। लेकिन, इससे पहले Mahindra TUV300 Plus का ब्रोशर इंटरनेट पर लीक हो गया है और इस एसयूवी से जुड़ी कई जानकारी सामने आ गई है।

Mahindra Thar जल्द होगी नए अवतार में लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Mahindra TUV300 Plus एक 9-सीटर एसयूवी होगी और सिर्फ एक वेरिएंट - P4 में आएगी। Mahindra TUV300 की तरह ही में इसमें भी थर्ड रो में जंप सीट लगा होगा। हालांकि, ये सीट थोड़ी लंबी होगी। Mahindra TUV300 Plus की लंबाई 4400mm, चौड़ाई 1812mm है। वहीं, इस एसयूवी के व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये 2680mm है। Mahindra TUV300 Plus चार कलर ऑप्शन - बोल्ड ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, डायनेमो रेड और ग्लेशियर व्हाइट में उपलब्ध होगी।

फीचर्स की बात करें तो Mahindra TUV300 Plus में स्टील व्हील, रियर फुट स्टेप, स्पेयर व्हील कवर और फ्रंट और रियर हुक लगा होगा। वहीं, इसके इंटीरियर में ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रियर रो रूफ लैंप, विनाइल अपहोल्स्ट्री, एल्युमिनेटेड इग्निशन रिंग, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर पावर विंडो, सेंटर लॉकिंग, एयर कंडिशनर, हीटर इत्यादि जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। लीक हुए ब्रोशर के मुताबिक इस एसयूवी में एबीएस और एयरबैग जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।

2018 Mahindra XUV500 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत 12.32 लाख रुपये से शुरू

Mahindra TUV300 Plus में 2.2-लीटर mHawk 120 डीज़ल इंजन लगा होगा जो 118 बीएचपी का पावर और 280Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा। इस एसयूवी में 60-लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है।

Image Courtesy: TeamBHP

Web Title: Mahindra TUV300 Plus Brochure Leaked Ahead Of Launch

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे