बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सैनन ने नई Audi Q7 खरीदी है। इस शानदार एसयूवी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास है। कृति ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के ज़रिए अपने फैंस को ये जानकारी दी। Audi ने भी अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए कृति का ऑडी परिवार में स्वागत किया।
पढ़ें- बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने खरीदी नई Maserati GranTurismo Sport, जानें खासियत
Audi Q7 में 3.0-लीटर इंजन लगा है जो 249hp का पावर और 600Nm का टॉर्क देता है। ये एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 7.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। कृति ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया कि कैसे कॉलेज के फर्स्ट ईयर में उन्होंने ड्राइविंग सीखी थी। कृति ने बताया कि ड्राइविंग सीखने में उनके पिता ने उनकी काफी मदद की थी। कृति ने उसी दौरान हुई एक दुर्घटना को भी याद किया जब ड्राइविंग सीखने के दौरान उनकी कार एक डिवाइडर से जा टकराई थी।
गौरतलब है कि कृति की हालिया रिलीज़ फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव थे। फिलहाल, कृति अपनी नई फिल्म 'अर्जुन पटियाला' पर काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ है। ये फिल्म 13 सितंबर, 2018 को रिलीज़ होगी।