ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2018 का आगाज फरवरी में हो रहा है। कई दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी अपनी शानदार बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस बार ऑटो एक्सपो में बजाज, डुकाती, बेनेली जैसी कई दिग्गज कंपनी हिस्सा नहीं ले रही है। वहीं इस बात की उम्मीद भी जताई जा रही है कि कावासाकी, होंडा और सुजूकी अपने नए मॉडल को पेश कर ऑटो एक्सपो में चर्चा का केंद्र बन सकते हैं।
इन सब से इतर दो पहिया वाहनों की श्रेणी में इस बार लाइम लाइट में ई-बाइक होंगी। 22 मोटर्स इफल्कस जैसी जानी मानी कंपनी अपनी ई- बाइक लॉन्च कर धमाका करने के लिए तैयार है। यहां देखें इन बाइक्स के फीचर्स और कीमत। यह भी पढ़ें: 2018 Bajaj Avenger 220 की कीमतों का ऐलान, जानें कीमत और खासियत
Hero Xtreme 200S
पिछली बार ऑटो एक्स्पो में Xtreme 150 लॉन्च की थी लेकिन इस बार वह इसका अपडेटेड वर्जन Xtreme 200S उतारने की तैयारी में है। 200 सीसी के इंजन वाली बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स होंगे। 8500 आरपीएम के पॉवर और 18bhp के साथ यह बाइक सड़क पर कितना बेहतर परफोर्मेंस करेगी यह तो लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा। इस की अनुमानित कीमत 90 हजार से 1 लाख 10 हजार के बीच हो सकती है।
Kawasaki Ninja H2 SX SEइस साल ऑटो एक्सपो में दमदार सुपरस्पोर्ट बाइक का टूरिंग वर्जन लॉन्च हो सकता है। लॉन्च होने पर, इस पर 28 लाख रुपये से 30 लाख रुपये की कीमत की उम्मीद है। इस बाइक को खास तौर पर लंबे सफर के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इस बाइक की अनुमानित कीमत 28 से 30 लाख रुपए तक हो सकती है। यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2018: 10 लाख रुपए तक की टॉप 5 कारें जो आपको देती है स्पोर्टी और लग्जरी फील
Hero Xpulse
चर्चा बाजार इस बात से भी गर्म है कि हीरो अपनी ऑफ-रोडर बाइक इंपल्स को नए रंग रोगन में जड़ने के बाद उसका अपडेटेड मॉडल एक्स पल्स को लॉन्च कर सकती है। लुक के मामले में हीरो एक्स पल्स, रॉयल एनफील्ड हिमालयन को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है। हाई ग्राउंड क्लीएरेंस और विंड प्रोटेक्शन और 200 CC का कूल इंजन के चलते भी यह लोगों की पहली पसंद बन सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसकी कीमत 1 लाख दस हजार रुपये से एक लाख तीस हजार रुपये के बीच तय कर सकती है। यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2018 : इस बार 24 नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, 100 से ज्यादा शोकेस
Honda Rebel 300
ऑटो एक्सपो में धमाल मचाने के लिए होंडा भी बेताब है। इस बार होंडा अपनी नई बाईक होंडा रिबेल 300 लॉन्च कर सकती है। होंडा अपनी रिबेल 300 को पेश कर रॉयल इनफील्ड थंडरबर्ड 350 को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपनी इस बाइक की कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये से 2 लाख 50 हजार रुपये के बीच तय कर सकती है।
Yamaha YZF R15 V3.0
इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार यामाहा ऑटो एक्सपो 2018 में YZF R15 V3.0 लॉन्च कर सकती है। YZF-R15 सीरीज का अपडेटेड वर्जन होगा। इस बाइक की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए से 1 लाख 50 हजार रुपये के बीच तय कर सकती है।