ऑटो एक्सपो 2018 : इस बार 24 नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, 100 से ज्यादा शोकेस

By सुवासित दत्त | Published: January 16, 2018 01:10 PM2018-01-16T13:10:57+5:302018-01-16T13:12:21+5:30

दिल्ली ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 8 फरवरी से लेकर 14 फरवरी के बीच किया जाएगा। वहीं, कॉम्पोनेंट एक्सपो का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा।

Auto Expo 2018: Over 100 new products to be showcased, 24 all new launches | ऑटो एक्सपो 2018 : इस बार 24 नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, 100 से ज्यादा शोकेस

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो

2018 ऑटो एक्सपो का आयोजन 9 से 14 फरवरी के बीच किया जाएगा। समारोह का विधिवत उद्घाटन 8 फरवरी को किया जाएगा। 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में किया जाएगा। दूसरी तरफ कॉम्पोनेंट एक्सपो का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में 8 फरवरी से 11 फरवरी के बीच किया जाएगा।

SIAM (Society for Indian Mobile Automobile Manufacturers Association) के हेड सुगतो सेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार ऑटो एक्सपो के दौरान 24 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे और करीब 100 से ज्यादा प्रोडक्ट को शोकेस किया जाएगा। इनमें पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल भी शामिल है।

आपको बता दें कि इस बार Nissan, Audi, Volkswagen, Skoda, Ford और Ducati ऑटो एक्सपो में हिस्सा नहीं ले रहे। इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुगतो सेन ने कहा, 'ये ट्रेंड है कि करीब 50 फीसदी SIAM मेंबर ही इस एक्सपो में हिस्सा लेते हैं। कुछ कंपनियां इसमें हिस्सा नहीं ले रहीं। इस ऑटो एक्सपो में कुल 48 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।'

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो : साइट प्लान रिलीज़, जानें क्या होगा खास

मीडिया में ये भी खबरें आ रही हैं कि एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए कंपनियों से ली जा रही रकम ज्यादा होने की वजह से कई कंपनियां इसमें हिस्सा नहीं ले रहीं, लेकिन, सेन ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

गौरतलब है कि इंडिया एक्सपो मार्ट 58 एकड़ में फैला हुआ है। 65,000 स्कवॉयर मीटर के इस मार्ट में एग्जिबिशन एरिया, कंवेसन फैसिलिटी, बिजनेस लाउंज, वीआईपी लाउंज, बिजनेस सेंटर, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट, पार्किंग एरिया, स्टोरेज और वेयरहाउस स्थित होगा। एग्जिबिशन एरिया में वाई-फाई की सुविधा होगी और पूरे इलाके पर सीसीटीवी के ज़रिए नज़र रखी जाएगी।

Web Title: Auto Expo 2018: Over 100 new products to be showcased, 24 all new launches

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे