ऑटो एक्सपो 2018: 10 लाख रुपए तक की टॉप 5 कारें जो आपको देती है स्पोर्टी और लग्जरी फील

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 17, 2018 07:17 PM2018-01-17T19:17:52+5:302018-01-17T20:08:01+5:30

कार निर्माता कंपनियों ने आपकी पसंद और बजट को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसी कारें डिजाइन की है जिसे AUTO EXPO 2018 में लॉन्च करने की योजना है।

Auto Expo 2018: check out to 5 cars under 10 lakh which gives you luxury feel | ऑटो एक्सपो 2018: 10 लाख रुपए तक की टॉप 5 कारें जो आपको देती है स्पोर्टी और लग्जरी फील

ऑटो एक्सपो 2018: 10 लाख रुपए तक की टॉप 5 कारें जो आपको देती है स्पोर्टी और लग्जरी फील

ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2018 के आयोजन की तैयारी अपने अंतिम दौर में हैं। फरवरी में शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में इस बार आपको कई बेहतरीन नई कार देखने को मिल सकती है। कई मनमोहक और लग्जरी कारों के लॉन्च होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि कार निर्माता कंपनियों ने आपकी पसंद और बजट को देखते हुए कार लॉन्च करने की योजना बनाई है। कुछ ऐसी कारों और उनके फीचर्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो आपकी पसंद और बजट में बिल्कुल फिट बैठती हैं।

1) Maruti Suzuki Swift (NEW)   
इस बार  मारुति सुजुकी इस साल की मोस्ट अवेटेड कार की लॉन्चिंग की तैयारी में है। जी हां हम बात कर रहे हैं न्यू स्विफ्ट। कंपनी के मुताबिक यह स्विफ्ट का थर्ड जेनरेशन एडिशन होगा। मारुति सुजुकी ने इसे पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया था। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसे अपडेट कर दोबारा 2011 सेकेंड जेनरेशन मॉडल के रूप में लॉन्च किया। इसकी बढ़ती लोकप्रियता के बाद कंपनी एक बार फिर इसे नए रूप में पेश करने की योजना बना रही है।

फीचर्स/कीमत
अपने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नई स्वीफ्ट के नए एडिशन में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया है। कंपनी के मुताबिक यह कार एक लीटर पेट्रोल/डीजल में करीब 26 किलो मीटर तक का सफर तय करेगी। पिछली कार की तुलना में यह करीब 10 से 15 फीसदी तक कम वजनी होगी साथ ही अपने दमदार इंजन और फ्यूल इकनॉमी के मोर्चे पर भी शानदार प्रदर्शन कर सकेगी। नई स्वीफ्ट को अलग-अलग वेरिएशन में उतारने की योजना है। जिनकी अनुमानित कीमत 4 लाख 75 हजार रुपये से 8 लाख रुपये तक बताई जा रही है।

2) hyundai verna
हुंडई मोटर इंडिया इस बार अपनी 5th जनरेशन की नई कार वरना को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश कर सकती है। यह वरना का अपडेटेड और एडवांस मॉडल होगा। कंपनी ने इसमें 1.6 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया है। 6 अलग वेरिएंट में पेश होने वाली इस कार की शुरूआती कीमत पेट्रोल इंजन के लिए 7 लाख 99 हजार रुपए (अनुमानित) और डीजल इंजन के लिए 9 लाख 19 हजार रुपए (अनुमानित) हो सकती है।

3) Next-gen Honda Amaze
होंडा अपनी कार अमेज को ऑटो एक्सपो 2018 में नए मॉडल के साथ पेश कर सकती है। कंपनी के मुताबिक वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो रही अमेज पिछली कार की तुलना में पूरी तरह से नई कार होगी। नई अमेज में कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दे सकती है। जानकारी के मुताबिक कई वेरिएशन में लॉन्च हो रही इस कार की शुरूआती कीमत 7 लाख 80 हजार रुपए तक हो सकती है।

4) Hyundai i20
अपने स्पोर्टी लुक के चलते हुंडई  i20 युवाओं को खासा पंसद आती है। कंपनी ऑटो एक्सपो 2018 में i20 को नए अंदाज में पेश कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इस नई i20 में वरना की तरह सिंगल ग्रिल कासकेड मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। एक ओर जहां इसमें पुरानी कार वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इसमें कई दिलचस्प बदलाव जैसे नई एलईडी टेल लाइट, नया एलॉय व्हील बदलाव किए गए हैं। नए मॉडल के साथ अलग-अलग वेरिएशन में लॉन्च हो रही इस कार कीमत शुरूआती अनुमानित कीमत पेट्रोल इंजन के लिए 5 लाख 29 हजार रुपए और डीजर इंजन के लिए  6 लाख 71 हजार रुपए (अनुमानित) हो सकती है। 

5) Mahindra S201
महिंद्रा इस बार अपनी नई कार महिंद्रा एसयूवी एस201 लॉन्च कर सकती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन होगा। इससे पहले महिंद्रा केयूवी100 लॉन्च कर चुकी है लेकिन वह भारत की सड़कों पर अन्य कंपनी के मुकाबले उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। इस बार एस201 महिंद्रा के लिए भारतीय कार बाजार में धमाल मचाने वाला हुकुम का इक्का साबित हो सकती है। इसकी शुरूआती अनुमानित कीमत 9 लाख 99 हजार रुपए तक हो सकती है।

Web Title: Auto Expo 2018: check out to 5 cars under 10 lakh which gives you luxury feel

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे