2018 Bajaj Avenger 220 की कीमतों का ऐलान, जानें कीमत और खासियत

By सुवासित दत्त | Published: January 19, 2018 10:33 AM2018-01-19T10:33:37+5:302018-01-19T10:33:53+5:30

Bajaj की मशहूर Avenger बाइक के 2018 मॉडल को कुछ दिनों पहले ही शोकेस किया गया था। कंपनी ने इसकी कीमतों का ऐलान कर दिया है।

2018 Bajaj Avenger 220 launched India Price | 2018 Bajaj Avenger 220 की कीमतों का ऐलान, जानें कीमत और खासियत

2018 बजाज अवेंजर 220 क्रूज़

2018 Bajaj Avenger 220 को अपडेट के साथ बाज़ार में उतारा गया है। Bajaj Avenger 220 Street और Bajaj Avenger 220 Cruise दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत 93,446 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नई Avenger रेंज में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

2018 Bajaj Avenger 220 में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, डिजिटल बैकलिट इंस्ट्रूमेंट पॉड और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। अब ये बाइक नए मून व्हाइट कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी। Avenger 220 Cruise में पहले से ज्यादा लंबा विंडस्क्रीन लगाया गया है। इसके अलावा बाइक में 17-इंच फ्रंट और 15-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील लगाए गए हैं। साथ ही इस अपडेटेड मॉडल में मैट ब्लैक एग्जहॉस्ट और नया ग्रैब रेल भी लगाया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यहां कोई बदलाव नहीं है। पहले की तरह ही इस बाइक में 220 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 18.8 बीएचपी का पावर और 17.5Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। फिलहाल, इस बाइक में ABS सिस्टम नहीं दिया गया है।

अपडेट के बाद Bajaj Avenger की कीमत Suzuki Intruder के मुकाबले और भी मज़बूती से उभरी है। Suzuki Intruder की कीमत लगभग Avenger 220 जितनी ही है जबकि Intruder में 150 सीसी इंजन ही लगा है।

Web Title: 2018 Bajaj Avenger 220 launched India Price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे