लाइव न्यूज़ :

नई हीरो पैशन प्रो ने जीता लोगों का दिल, इस बाइक में ऐसा क्या है खास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2020 5:36 PM

नई पैशन में नए एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक नया BS6 110cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह हीरो के XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। नए इंजन के साथ बाइक का माइलेज भी लगभग 9 परसेंट ज्यादा मिलेगा।

Open in App
ठळक मुद्देबाइक में दिया गया इंजन फोर-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।बाइक में दिया गया नया डिजिटल-एनालॉग स्पीडोमीटर रियल-टाइम फ्यूल जानकारी प्रदान करता है

बाइक निर्माता कंपनी हीरो ने हाल ही में पैशन प्रो का BS6 मॉडल लॉन्च किया है। नई पैशन प्रो में नए इंजन के साथ ही नई स्टाइलिंग भी दी गई है। इस बाइक को कम्यूटर सेगमेंट में सबसे अलग माना जा रहा है। अब आपको बताते हैं कि इस बाइक को खास क्यों कहा जा रहा है-

डिजाइनबात करते हैं नई पैशन प्रो के डिजाइन की तो इसमें नए स्लीक हेडलैंप, सिग्नेचर टेल-लैंप और ट्रिपल टोन ग्राफिक्स दिए गए हैं जो कि इसे काफी प्रीमियम और ट्रेंडिंग लुक देते हैं। नई पैशन प्रो में चार नए कलर ऑप्शन स्पोर्ट्स रेड, टेक्नो ब्लू, मून येलो और ग्लेज ब्लैक दिए गए हैं। बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें नए डेकल्स दिए गए हैं इस वजह से बाइक बजट रेंज की होने के बाद भी काफी प्रीमियम लुक देती है। 

नई पैशन में कंपनी ने नए डायमंड टाइप फ्रेम का इस्तेमाल किया है साथ ही बाइक के सस्पेंशन ट्रैवल को भी कंपनी ने बढ़ाया है। फ्रंट सस्पेंशन को कंपनी ने 14 फीसद और रियर सस्पेंशन को कंपनी ने 10 फीसद तक बढ़ाया है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस भी पहले के मुकाबले 9 परसेंट ज्यादा है।

इंजननई पैशन में नए एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक नया BS6 110cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह हीरो के XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। नए इंजन के साथ बाइक का माइलेज भी लगभग 9 परसेंट ज्यादा मिलेगा और 22 फीसदी ज्यादा टॉर्क भी जनरेट करता है। बाइक में दिया गया BS6 इंजन 7,500 rpm पर 9.02 bhp की पावर और 5,000 rpm पर 9.79 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

टेक्नॉलॉजीबाइक में दिया गया इंजन फोर-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। नई पैशन में कंपनी ने ऑटो सेल टेक्नोलॉजी दी है। इसकी मदद से बाइक चालक ट्रैफिक के दौरान बिना एक्सेलेरट किए हुए बाइक को 5-6 kmph की रफ्तार पर चला सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें i3S स्टैंडर्ड इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिया है। इस टेक्नोलॉजी से ट्रैफिक जाम में फंसने पर थोड़ी ही देर में इंजन अपने आप ही बंद हो जाता है और जैसे ही जाम खुलेगा और आप क्लच दबाएंगे बाइक स्टार्ट हो जाएगी। 

कीमतबाइक में दिया गया नया डिजिटल-एनालॉग स्पीडोमीटर रियल-टाइम फ्यूल जानकारी प्रदान करता है साथ ही राइडिंग की भी जानकारी देता है। नई पैशन दो वेरिएंट्स सेल्फ-स्टार्ट के साथ फ्रंट ड्रम ब्रेक और एलॉय व्हील्स और दूसरा सेल्फ-स्टार्ट के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है। ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,190 (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

टॅग्स :हीरो पैशन प्रो
Open in App

संबंधित खबरें

हॉट व्हील्सएक ही कंपनी की 2 बाइक, दोनों की बिक्री भी है जबरदस्त, कीमत में भी नहीं है ज्यादा अंतर, देखिए कौन सी रहेगी आपके लिए परफेक्ट

हॉट व्हील्सआ गई टॉप 10 दोपहिया गाड़ियों की लिस्ट, दूसरे नंबर पर है स्प्लेंडर, रॉयल एनफील्ड को मिली ये जगह

हॉट व्हील्सबीएस6 इंजन के साथ आती हैं हीरो की ये 5 बाइक्स, दाम कम लेकिन पॉवर भरपूर, दिए गए ये नए आकर्षक रंग

हॉट व्हील्सएक से बढ़कर एक हैं हीरो की ये 4 शानदार बाइक्स, ये है सभी का जबरदस्त लुक, चुनें अपने लिए बेस्ट

हॉट व्हील्सइस नए धांसू लुक के साथ लॉन्च हुई लोगों की चहेती हीरो पैशन प्रो, पॉवरफुल इंजन के साथ ही मिलेंगे नए कलर, युवा हो रहे हैं आकर्षित

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें