एक से बढ़कर एक हैं हीरो की ये 4 शानदार बाइक्स, ये है सभी का जबरदस्त लुक, चुनें अपने लिए बेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 20, 2020 05:03 PM2020-02-20T17:03:15+5:302020-02-20T17:03:15+5:30

जानकारी के मुताबिक हीरो 200 से 300 सीसी सेगमेंट वाली बाइक्स से पीछे हटने की तैयारी में है। अब कंपनी 100 से 150 सीसी और 300 सीसी से ऊपर वाले सेगमेंट पर काम करने की तैयारी में है।

Hero MotoCorp unveils three motorcycles in 100-160 cc segment | एक से बढ़कर एक हैं हीरो की ये 4 शानदार बाइक्स, ये है सभी का जबरदस्त लुक, चुनें अपने लिए बेस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsस्पलेंडर को जहां साधारण और बेहतर माइलेज की डिमांड वाले डेली यूजर्स के हिसाब से बनाया गया है वहीं पैशन को स्पोर्टी लुक देकर युवाओं को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है।ग्लैमर में 125 सीसी का इंजन दिया गया है। जबकि एक्सट्रीम 160R को ज्यादा पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें 160 सीसी का इंजन दिया गया है।

देश बड़ी बाइक निर्माता कपनी हीरो ने हाल ही में चार बाइक्स लॉन्च की है। इनमें 100 सीसी से लेकर 160 सीसी इंजन क्षमता वाली बाइक्स हैं। ये सभी बाइक्स पहले से ही बाजार में मौजूद हैं। लेकिन नए एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक इनको BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। ये सभी बाइक्स स्पलेंडर प्लस, पैशन प्रो, ग्लैमर और एक्सट्रीम 160R हैं।

आपको बता दें कि इन सभी बाइक्स में इंजन के अलावा इनके लुक में भी बदलाव किया गया है। स्प्लेंडर में जहां कंपनी ने नए कलर और नए डिजाइन का ग्राफिक्स दिया है वहीं पैशन को भी स्पोर्टी लुक दिया गया है। 

स्पलेंडर को जहां साधारण और बेहतर माइलेज की डिमांड वाले डेली यूजर्स के हिसाब से बनाया गया है वहीं पैशन को स्पोर्टी लुक देकर युवाओं को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है।


ग्लैमर में 125 सीसी का इंजन दिया गया है। जबकि एक्सट्रीम 160R को ज्यादा पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें 160 सीसी का इंजन दिया गया है। यह बाइक मार्च में लॉन्च होगी।

बात करें इनके कीमत की तो पैशन प्रो और ग्लैमर की कीमत क्रमश: 64,990 और 68,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ग्लैमर में दिया गया नया 125 सीसी BS6 इंजन पुरानी ग्लैमर से 19 परसेंट ज्यादा पॉवरफुल है।

पैशन प्रो में भी 110 सीसी का एक्स सेंस वाला फ्यूल इंजेक्शन BS6 इंजन दिया गया है। यह भी बेहतरीन माइलेज और पॉवर प्रदान करता है। नई पैशन के सस्पेंशन और ग्राउंड क्लियरेंस पर भी काम किया गया है जो बाइक को हर तरह के रोड पर चलने में सक्षम बनाते हैं।

एक्सट्रीम 160आर 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी का बेहतरीन पॉवर आउटपुट प्रदान करती है। यह बाइक 4.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 7-स्टेप एडजेस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके टायर बेहतरीन राइड क्वलिटी प्रदान करते हैं।

Web Title: Hero MotoCorp unveils three motorcycles in 100-160 cc segment

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे