लाइव न्यूज़ :

आ गया 'पंक्चर फ्री' टायर, पंक्चर होने के बाद भी नहीं निकलेगी हवा, दुर्घटना भी होगी कम

By रजनीश | Updated: July 26, 2020 10:50 IST

सड़क पर चलते हुए कई बार बाइक का टायर पंक्चर हो जाने के चलते बैलेंस बिगड़ जाता है और इससे दुर्घटना की संभावना होती है। खासतौर पर जब कोई बेफिक्र होकर तेज गति से चल रहा हो और अचानक से टायर पंक्चर हो जाए तो बाइक का बैलेंस बनाना मुश्किल है।

Open in App
ठळक मुद्देसीएट के मुताबिक, टायर को इस तरह से बनाया गया है कि अगर यह पंचर हो जाए, तो टायर में मौजूद हवा पंचर वाली जगह से बाहर न निकले।पेटेंट सीलेंट पंचर को सील करता है। यह सीलेंट 2.5 मिलीमीटर तक के स्पेस को पंचर सील कर सकता है।

कार या बाइक आप कितनी भी अच्छी और महंगी खरीद लें लेकिन आपका वाहन कहीं पंक्चर हो जाए तो आप भारी मुश्किल में पड़ सकते हैं। खासतौर पर अगर किसी ऐसी जगह पंक्चर हो जहां आसपास कोई पंक्चर बनाने वाली या नए टायर-ट्यूब की दुकान न हो। यही वजह है कि कार में तो स्टेपनी के तौर पर लोग एक्स्ट्रा टायर रखते हैं लेकिन बाइक में ऐसी कोई सुविधा नहीं है। लेकिन अब बाइक चालकों को भी टायर पंक्चर होने पर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। 

दरअसल बाजार में ऐसा टायर आ गया है जो पंक्चर फ्री है। शुरुआत में जब ट्यूबलेस टायर आया था तब भी सुनकर आश्चर्य होता रहा होगा कि ऐसा भी टायर होता है क्या जिसे पंक्चर होने के बाद भी कई किलोमीटर तक चलाया जा सके। लेकिन अब उससे भी एक कदम आगे पंक्चर फ्री टायर आ गया है। टायर बनाने वाली कंपनी सीएट (Ceat) ने मोटरसाइकिल के लिए 'पंक्चर सेफ' टायर लॉन्च किया है। यह टायर यह ट्यूबलेस टायर्स की ही एक नई रेंज है जो केरल, बेंगलुरु, मैसूर और कर्नाटक के अन्य हिस्सों के साथ-साथ तमिलनाडु के कोयंबटूर और सलेम सहित दक्षिण भारत के बाजारों में उपलब्ध होगी।

सीएट के मुताबिक, टायर को इस तरह से बनाया गया है कि अगर यह पंचर हो जाए, तो टायर में मौजूद हवा पंचर वाली जगह से बाहर न निकले। यह एक पेटेंट सीलेंट का इस्तेमाल करता है जिसे सीएट ने इन-हाउस विकसित किया गया है। 

पेटेंट सीलेंट पंचर को सील करता है। यह सीलेंट 2.5 मिलीमीटर तक के स्पेस को पंचर सील कर सकता है। सीएट का दावा है कि नए ट्यूबलेस टायर की मदद से सुरक्षा में सुधार होगा। 

कंपनी का कहना है कि इस टायर से पंचर के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के जोखिम में कमी आएगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि पंचर सेफ टायर बाजार में 7 साइज में उपलब्ध हैं।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें