लाइव न्यूज़ :

बेहतरीन माइलेज देने वाली ये हैं देश की टॉप 10 एसयूवी, जानें इनकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: December 26, 2017 11:41 AM

हम इस आर्टिकल में आपको देश की टॉप 10 एसयूवी के बारे में बताएंगे जिनकी फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर है और आपके लिए नई कार का चुनाव करना थोड़ा आसान हो सकता है।

Open in App

भारतीय ऑटोमोबिल मार्केट दिनों-दिन बड़ा होता जा रहा है. देश में छोटी हैचबैक कारों से लेकर एसयूवी तक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन, अभी भी कार खरीदने के पहले उसकी फ्यूल एफिशिएंसी ग्राहकों के लिए काफी मायने रखती है. ऐसे में ग्राहकों के लिए सही कार चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इन दिनों एसयूवी की डिमांड भी बढ़ी है तो ऐसे में हम इस आर्टिकल में आपको देश की टॉप 10 एसयूवी के बारे में बताएंगे जिनकी फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर है और आपके लिए नई कार का चुनाव करना थोड़ा आसान हो सकता है।

1. Honda WR-V

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Honda WR-V का है। होंडा ने इसी साल की शुरुआत में मशहूर हैचबैक Jazz की तर्ज पर होंडा डब्ल्यूआर-वी को लॉन्च किया था। कंपनी इस कार को क्रॉसओवर एसयूवी कहती है. Honda WR-V को बाज़ार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये कार अपने मुकाबले की कारों को अच्छी टक्कर दे रही है। होंडा डब्ल्यूआर-वी 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. कार के साथ 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी जल्द ही इस कार के एक पावरफुल वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा डब्ल्यूआर-वी का पेट्रोल वर्जन 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 

माइलेज - पेट्रोल - 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर              डीज़ल - 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत - 7.8 लाख रुपये से लेकर 10.5 लाख रुपये तक

2. Mahindra KUV100 NXT

देश की मशहूर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने इसी साल त्योहारी सीज़न में महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। महिंद्रा केयूवी100 के इस अपटेडेड वर्जन में 1.2-लीटर mFalcon पेट्रोल और 1.2-लीटर D75 डीज़ल इंजन लगा है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी का पेट्रोल वर्जन 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर और इसका डीज़ल वर्जन 25.31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

माइलेज - पेट्रोल - 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर              डीज़ल -  25.31 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत - 4.47 लाख रुपये से लेकर 7.48 लाख रुपये तक

3. Maruti Suzuki Vitara Brezza

Maruti Suzuki इस मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ने भारतीय बाज़ार में जबरदस्त पकड़ बना ली है। इस एसयूवी को पिछला साल भारत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, ये एसयूवी सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है और कंपनी जल्द ही इसके पेट्रोल वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा में 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है जो 88.5 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। माइलेज के मामले में भी ये कार बेहतरीन है। कंपनी के दावों के मुताबिक मारुति विटारा ब्रेज़ा 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

माइलेज - 24.3 किलोमीटर प्रति लीटरकीमत - 7.38 लाख रुपये से लेकर 10.01 लाख रुपये तक

4. New Maruti Suzuki S-Cross

 

हाल ही में मारुति ने S-Cross के फेसलिफ्ट मॉडल को बाज़ार में उतारा है। नई मारुति सुजुकी एस-क्रॉस में 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है और ये कार भी सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। ये कार माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है इसलिए पिछले मॉडल की तुलना में इसकी फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार हुआ है। कंपनी के दावों के मुताबिक नई मारुति सुजुकी एस-क्रॉस 25.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

माइलेज -  25.1 किलोमीटर प्रति लीटरकीमत  - 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.29 लाख रुपये तक

5. Tata Nexon

Tata Motors ने हाल ही में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नेक्सन को उतारा है। टाटा नेक्सन को सबसे पहले 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। टाटा नेक्सन दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन शामिल है। कार का पेट्रोल और डीज़ल इंजन 108 बीएचपी का पावर देता है। इन दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

माइलेज - पेट्रोल - 17.88 किलोमीटर प्रति लीटर              डीज़ल - 23.97 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत - 5.95 लाख रुपये से लेकर 9.56 लाख रुपये तक

6. Ford EcoSport

Ford EcoSport को सबसे पहले साल 2013 में लॉन्च किया गया था। हाल ही में फोर्ड इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया है। फोर्ड इकोस्पोर्ट को अब नए इंजन के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी में भी सुधार किया गया है। नई फोर्ड इकोस्पोर्ट में एक नया 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर Ti-VCT पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 121.3 बीएचपी का पावर और 150Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा ये एसयूवी 99 बीएचपी, 1.5-लीटर TDCI डीज़ल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। नए पेट्रोल इंजन की बदौलत इस एसयूवी की माइलेज में 7 फीसदी का  सुधार हुआ है।

माइलेज - पेट्रोल - 17 किलोमीटर प्रति लीटर              डीज़ल - 23 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत  - 7.31 लाख रुपये से लेकर 10.99 लाख रुपये तक

7. Hyundai Creta

Hyundai Creta कंपनी की मशहूर एसयूवी है। ह्युंडई की ये एसयूवी पूरे भारत में काफी पसंद की जा रही है। ह्युंडई क्रेटा पेट्रोल और डीज़न ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। ये एसयूवी 121.3 बीएचपी, 1.6-लीटर पेट्रोल, 88.7 बीएचपी, 1.4-लीटर डीज़ल और 126.2 बीएचपी, 1.6-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कार का पेट्रोल वर्जन 15.29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं. 1.4-लीटर डीज़ल 21.38 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.6-लीटर डीज़ल 19.67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

माइलेज -पेट्रोल - 15.29 किलोमीटर प्रति लीटरडीज़ल - 1.4-लीटर इंजन - 21.38 किलोमीटर प्रति लीटर             1.6-लीटर इंजन - 19.67 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत - 9.28 लाख रुपये से लेकर 14.62 लाख रुपये तक

8. Honda BR-V

Honda BR-V भी इस लिस्ट में शामिल है। होंडा बीआर-वी एक 7-सीटर कार है जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। होंडा बीआर-वी का मुकाबला ह्युंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और निसान टेरानो से है। होंडा बीआर-वी का पेट्रोल वर्जन 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन 21.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

माइलेज - पेट्रोल - 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर              डीज़ल - 21.9 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत - 9.11 लाख रुपये से लेकर 13.27 लाख रुपये तक

9. Renault Duster

Renault Duster को जुलाई 2012 में भारत में लॉन्च किया गया था। डस्टर भारत में रेनो की पहली कार थी. रेनो डस्टर का मुकाबला ह्युंडई क्रेटा और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी गाड़ियों से है। रेनो डस्टर में 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा है और ये एसयूवी एएमटी और ऑप्शनल 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध है। रेनो डस्टर का 83 बीएचपी डीज़ल वेरिएंट 19.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं. इसका 108 बीएचपी डीज़ल वेरिएंट 19.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। एसयूवी का पेट्रोल इंजन 13.06 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

माइलेज -  पेट्रोल - 13.06 किलोमीटर प्रति लीटर               डीज़ल - 83 बीएचपी - 19.87 किलोमीटर प्रति लीटर                          -108 बीएचपी - 19.6 किलोमीटर प्रति लीटर

10. Nissan Terrano

Nissan Terrano के कई एलिमेंट्स रेनो डस्टर से मेल खाते हैं। निसान टेरानो में भी वही 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल रेनो डस्टर में किया जाता है। निसान टेरानो के फेसलिफ्ट मॉडल को इसी साल भारत में लॉन्च किया गया है। निसान टेरानो का पेट्रोल वर्जन 11.44 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

माइलेज - पेट्रोल - 11.44 किलोमीटर प्रति लीटर              डीज़ल - 18.33 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत - 9.9 लाख रुपये से लेकर 14.31 लाख रुपये तक

टॅग्स :एसयूवीमाइलेजहोंडाहोंडा डब्ल्यूआर-वीफोर्ड इकोस्पोर्टमहिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटीह्युंडई क्रेटामारुति
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारNew Maruti Swift India launch: नए अवतार में स्विफ्ट, 6.49 लाख रुपये में लॉन्च, 17436 रुपये की मासिक सदस्यता पर भी उपलब्ध!

कारोबारमारुति सुजुकी ने तोड़े अपने पुराने रिकॉर्ड, कंपनी का शेयर साल दर साल 25 फीसदी बढ़ा, अब इस नई योजना पर कर रही काम

कारोबार'एलेक्सा' की मदद से यूपी की इस लड़की ने कुछ ऐसा कर दिया, आनंद महिंद्रा हुए खुश और कर दिया जॉब ऑफर

क्रिकेटआनंद महिंद्रा सरफराज खान के पिता को उपहार में देना चाहते हैं थार, कारोबारी ने कहा, यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा

कारोबारMotor Vehicle Sales Records: नवंबर में रिकॉर्ड टूटे, मोटर वाहन की खुदरा बिक्री सबसे अधिक, 18 प्रतिशत बढ़कर 2854242, नवंबर 2022 में 2409535 इकाई थी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें