लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान में महिलाओं को नेशनल पार्क में जाने की होगी मनाही! तालिबान का आया नया फरमान

By अंजली चौहान | Updated: August 27, 2023 19:10 IST

तालिबान के सदाचार के प्रचार और बुराई को रोकने के मंत्री मोहम्मद डाके हनाफी ने बामियान में एक भाषण में कहा था कि वे एक ऐसा तंत्र बना रहे हैं जो आम तौर पर महिलाओं को पार्क में प्रवेश करने की अनुमति देता है।

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान में महिलाओं को नेशनल पार्क में जाने पर लगी रोक तालिबान का नया आदेश जारी हुआ अफगानिस्तान में तालिबान का राज आने के बाद से महिलाओं पर कई तरह के जुल्म हो रहे हैं

काबुल:अफगानिस्तान में तालिबान का राज आने के बाद से महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं और अब भी ये जारी है। इस बीच, खबर है कि अफगानिस्तान में रह रही महिलाओं को सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यानों में से एक में जाने की मनाही होगी। इस आदेश का पालन करवाने के लिए तालिबान सुरक्षा बलों की मदद लेगा। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वाइस एंड पुण्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि महिलाएं बैंड-ए-अमीर जो कि मध्य बामियान प्रांत में है वहां जाते समय वह हिजाब पहनने का उचित तरीका नहीं अपनाती।

दरअसल, जब एक सप्ताह पहले मंत्री मोहम्मद खालिद हनाफी ने प्रांत का दौरा किया था। इस दौरान अधिकारियों से कहा था कि महिलाएं हिजाब पहनने के सही तरीके का पालन नहीं कर रही हैं। इसके बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से महिलाओं को पर्यटक स्थल पर जाने से रोकने के लिए कहा था।

मोहम्मद खालिद हनाफी ने कहा, "महिलाओं के लिए दर्शनीय स्थलों की यात्रा करना जरूरी नहीं है।" उनकी टिप्पणियों की एक रिपोर्ट साझा करते हुए, मंत्रालय के प्रवक्ता मोलवी मोहम्मद सादिक आकिफ ने कहा कि आदेश में हनफी के आदेश को पूरा करने के लिए सुरक्षा बलों, मौलवियों और बुजुर्गों का उपयोग शामिल है।

ह्यूमन राइट्स वॉच में एसोसिएट महिला अधिकार निदेशक हीथर बर्र ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और मुक्त आवाजाही से वंचित करने से संतुष्ट नहीं, तालिबान उनसे पार्क और खेल और अब प्रकृति भी छीनना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि हम बैंड-ए-अमीर में महिलाओं के जाने पर इस नवीनतम प्रतिबंध से देखते हैं। धीरे-धीरे दीवारें महिलाओं के लिए बंद होती जा रही हैं क्योंकि हर घर एक जेल बनता जा रहा है।

गौरतलब है कि बैंड-ए-अमीर बामियान में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। यह 2009 में देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान बन गया और हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है।

टॅग्स :अफगानिस्तानTaliban Talibanतालिबान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्वUS: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, आरोपी निकला अफगानी शख्स, ट्रंप ने आतंकवादी कृत्य बताया

विश्व10 अफ़गानी मारे गए, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी: पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान के बीच फिर से बढ़ा तनाव

क्रिकेटHong Kong Sixes 2025: नेपाल के तेज़ गेंदबाज़ राशिद खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक, दोहरा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास VIDEO

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका