लाइव न्यूज़ :

वीडियो: "कोहिनूर भारत को वापस दो…", क्या हुआ जब ब्रिटेन के टीवी शो में भिड़ गईं भारतीय मूल की पत्रकार नरिंदर कौर, देखें कैसे दिया जवाब

By आजाद खान | Updated: February 22, 2023 15:16 IST

वायरल हो रहे वीडियो में यह देखा गया है कि भारतीय मूल की पत्रकार नरिंदर कौर और लेखिका और एंकर एम्मा वेब के बीच तीखी बहस हो रही है। ऐसे में टीवी शो के दौरान वेब को बार-बार यह कहते हुए सुना गया है कि आप मुझे मेरी बात को पहले पूरा करने दें।

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर भारतीय मूल की पत्रकार नरिंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में नरिंदर कौर को अन्य महिला से भिड़ते हुए देखा गया है। ऐसे में नरिंदर कौर को महिला को यह कहते हुए भी सुना गया कि आपको इतिहास पता नहीं है।

लंदन: भारतीय मूल की पत्रकार नरिंदर कौर ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कोहिनूर हीरे को लेकर एक टीवी शो में हो रही एक तीखी बहस को देखी गई है। इस टीवी शो में नरिंदर कौर खुद मौजूद थी और कोहिनूर हीरे को भारत वापस लाने की मांग पर चर्चा हो रही थी। 

वीडियो में देखा गया है कि कौर और लेखिका और एंकर एम्मा वेब के बीच इस मुद्दे को लेकर काफी तर्क हो रहा है। दोनों महिलाएं अपना पक्ष रखना चाहती हैं, इस बीच वेब कौर से कहती है कि आप मेरी बात को पहले पूरी होने दें। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा गया है कि कोहिनूर हीरे को भारत वापस लाने को लेकर ब्रिटेन के एक मशहूर टीवी शो में नरिंदर कौर और एम्मा वेब के बीच बहस हो रही है। ऐसे में वीडियो के शुरु होते ही देखा गया है कि दोनों महिलाओं ने इस मुद्दे को लेकर अपना पक्ष रखने की कोशिश की है। ऐसे में कोहिनूर हीरे पर बोलते हुए एम्मा ने तर्क दिया है कि हीरे के मालाकाना हक को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है। 

ऐसे में इस पर बोलते हुए नरिंदर कौर ने कहा है कि आपको इतिहास के बारे में कुछ पता नहीं है। दरअसल, एम्मा यह कहना चाहती थी कि उस समय सिख साम्राज्य का लाहौर पर भी शासन था तो क्या इस हिसाब से पाकिस्तान भी हीरे को लेकर दावा कर सकता है। 

एम्मा वेब का नरिंदर कौर ने क्या दिया जवाब

इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान नरिंदर कौर ने वेब को जवाब देते हुए कहा “कोहिनूर हीरा औपनिवेश काल और खून खराबे का प्रतिनिधित्व करता है। इसे भारत को वापस दे देना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि एक भारतीय बच्चे को कोहिनूर हीरे को देखने के लिए इतनी लंबी यात्रा करके ब्रिटेन आना चाहिए।”

एम्मा वेब को आगे यह कहते हुए सुना गया कि इस कोहिनूर हीरे को सिख साम्राज्य द्वारा ईरानी साम्राज्य से चुराया गया था और ईरानी साम्राज्य ने अपने आक्रमण में इसे मुगलों से छिना था। ऐसे में एम्मा का कहना है कि इसके मालिकाना हक को लेकर विवाद है। इस पर बोलते हुए कौर ने वेब को इतिहास पढ़ने की सलाह डे डाली है। 

आपको बता दें कि ब्रिटेन के राजा चार्ल्स के राज्याभिषेक के समय उनकी पत्नी और रानी कैमिला ने कथित तौर पर कोहिनूर हीरे से जड़ा महारानी एलिजाबेथ का मुकुट नहीं पहनने का फैसला किया है। कोहिनूर हीरे को भारत लाने की मांग हमेशा से उठते आई है, ऐसे में हाल में इसे लेकर काफी चर्चा भी की जा रही है।  

टॅग्स :ब्रिटेनवायरल वीडियोसिखLahoreपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने