हिंसा का रास्ता छोड़ने के इच्छुक आतंकियों को एक मौका देना चाहते हैं: फवाद चौधरी

By भाषा | Updated: November 9, 2021 23:09 IST2021-11-09T23:09:14+5:302021-11-09T23:09:14+5:30

Want to give a chance to terrorists willing to leave the path of violence: Fawad Chaudhry | हिंसा का रास्ता छोड़ने के इच्छुक आतंकियों को एक मौका देना चाहते हैं: फवाद चौधरी

हिंसा का रास्ता छोड़ने के इच्छुक आतंकियों को एक मौका देना चाहते हैं: फवाद चौधरी

इस्लामाबाद, नौ नवंबर पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार हिंसा छोड़कर संविधान को अपनाने के इच्छुक आतंकियों को एक मौका देना चाहती है।

चौधरी ने यहां एक कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से यह बात कही। बैठक में, देश में वर्तमान सुरक्षा हालात समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध कुछ समूह हिंसा छोड़ना चाहते हैं और सरकार भी उन्हें सामान्य जीवन में लौटने का एक मौका देना चाहती है।

सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने एक दिन पहले सांसदों को राष्ट्रीय सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी दी थी।

चौधरी ने सोमवार को कहा था कि सरकार और प्रतिबंधित संगठन के बीच संघर्षविराम समझौता हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Want to give a chance to terrorists willing to leave the path of violence: Fawad Chaudhry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे