इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

By भाषा | Published: November 30, 2020 08:48 AM2020-11-30T08:48:31+5:302020-11-30T08:48:31+5:30

Volcanoes burst in Indonesia, thousands of people evacuated to safer places | इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

जकार्ता, 30 नवम्बर (एपी) पूर्वी इंडोनेशिया में रविवार को एक ज्वालामुखी फट गया जिसकी राख आसमान में 4,000 मीटर ऊंचाई तक उठी और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

‘डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी’ के प्रवक्ता रादित्य जैती ने बताया कि ज्वालामुखी ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत में फटा। माउंट इली लेवोटोलोक नाम के ज्वालामुखी के आसपास स्थित कम से कम 28 गांवों से करीब 2,800 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

परिवहन मंत्रालय ने बताया कि ज्वालामुखी के फटने के बाद स्थानीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया, क्योंकि राख आसमान में छितरी हुई है।

इंडोनेशिया में 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Volcanoes burst in Indonesia, thousands of people evacuated to safer places

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे