लाइव न्यूज़ :

अमेरिकी सीनेट ने ट्रंप को कैपिटल में छह जनवरी को हुई हिंसा मामले में बरी किया

By भाषा | Updated: February 14, 2021 18:53 IST

Open in App

(शीर्षक में बदलाव के साथ रिपीट)

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 14 फरवरी अमेरिका की सीनेट देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के लिए आवश्यक दो-तिहाई बहुमत हासिल नहीं कर पाई और इसी के साथ उन्हें शनिवार को बरी कर दिया गया।

रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े ट्रंप पर छह जनवरी को अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन) में हिंसा भड़काने के आरोप थे जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

ट्रंप के खिलाफ सीनेट में महाभियोग के पक्ष में 57 मत और इसके विरोध में 43 मत पड़े। ट्रंप को दोषी साबित करने के लिए जरूरी दो तिहाई बहुमत के लिए 10 और मतों की आवश्यकता थी। रिपब्लिकन पार्टी के सात सदस्यों ने भी ट्रंप के खिलाफ मतदान किया।

ट्रंप (74) पर आरोप था कि अमेरिकी कैपिटल में छह जनवरी को उनके समर्थकों ने जो हिंसा की थी, वह उन्होंने भड़कायी थी। उक्त हिंसा में एक पुलिस अधिकारी सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

ट्रंप अमेरिकी इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ प्रतिनिधि सभा द्वारा दो बार महाभियोग की कार्रवाई शुरू की गई है। वह पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने पद छोड़ने के बाद महाभियोग की कार्रवाई का सामना किया।

उन्हें पहली बार सीनेट ने पांच फरवरी 2020 को इन आरोपों से बरी किया था कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया। डेमाक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने ट्रंप पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिसम्बर 2019 में नवम्बर के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन की छवि धूमिल करने के लिए यूक्रेन पर दबाव डाला था।

सात रिपब्लिकन सीनेटरों - बिल कैसिडी, रिचर्ड बर, मिट रोमनी, सुसान कोलिन्स, लिसा मुर्कोव्स्की, बेन सासे और पैट टूमी ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के पक्ष में वोट दिया।

यदि उन्हें दोषी ठहराया गया होता तो सीनेट उन पर फिर से पद के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा देती। ट्रंप ने अभी तक बाइडन से अपनी पराजय स्वीकार नहीं की है।

रिपब्लिकन पार्टी के सात सीनेटरों द्वारा ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के समर्थन में मतदान करने के बावजूद डेमोक्रेटिक पार्टी पूर्व राष्ट्रपति को दोषी ठहराने के लिए आवश्यक 67 मत हासिल नहीं कर पाई।

ट्रंप ने उन्हें बरी किए जाने के बाद एक बयान जारी करके कहा, ‘‘किसी भी राष्ट्रपति को पहले कभी यह नहीं झेलना पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुखद है कि एक राजनीतिक दल को कानून के शासन को कलंकित करने, कानून लागू कराने वालों का अपमान करने, भीड़ को बढ़ावा देने, दंगाइयों को माफ करने और न्याय को राजनीतिक प्रतिशोध के माध्यम के रूप में बदलने की खुली छूट दी गई। उसे उन सभी विचारों एवं लोगों के खिलाफ अभियोग चलाने, उन्हें काली सूची में डालने, रद्द करने या दबाने की अनुमति दी गई, जिनसे वे असहमत हैं।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं हमेशा कानून के शासन, कानून लागू कराने वाले नायकों और बिना द्वेष के मामलों पर शांतिपूर्ण एवं सम्माजनक तरीके से बहस करने के अमेरिकियों के अधिकारों का समर्थक रहा हूं और रहूंगा।’’

ट्रंप अब फ्लोरिडा में अपने रिजॉर्ट में रह रहे हैं। उन्होंने ‘‘न्याय कायम रखने और सच का बचाव करने’’ की खातिर अथक काम करने के लिए अपने वकीलों एवं अन्य को धन्यवाद दिया।

ट्रंप के वकीलों ने सीनेट में कहा था कि रिपब्लिकन नेता पर लगे राजद्रोह भड़काने के आरोप ‘‘सरासर झूठे’’ हैं और उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस घटनाक्रम पर अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि सीनेट द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैपिटल (संसद भवन) में छह जनवरी को हुई हिंसा मामले में बरी किया जाना यह याद दिलाता है कि लोकतंत्र ‘‘नाजुक’’ है और सच्चाई की रक्षा करना हर अमेरिकी नागरिक का दायित्व है।

बाइडन ने जारी एक बयान में कहा, ‘‘हमारे इतिहास का दु:खद अध्याय हमें याद दिलाता है कि लोकतंत्र नाजुक है, इसकी हमेशा रक्षा की जानी चाहिए, हमें सतर्क रहना चाहिए, हिंसा एवं कट्टरवाद की अमेरिका में कोई जगह नहीं है और सच का बचाव करना एवं झूठ को हराना अमेरिकी, खासकर नेताओं के तौर पर हम सबकी जिम्मेदारी है।’’

उन्होंने कहा कि भले ही अंतिम मतदान में उनका दोष सिद्ध नहीं हुआ हो, लेकिन इस बात पर कोई विवाद नहीं है, उन पर लगे आरोप सही थे।

बाइडन ने कहा, ‘‘सीनेट में अल्पमत के नेता मैक्कोनल समेत दोषसिद्धि का विरोध करने वाले नेताओं का भी मानना है कि ट्रंप ‘‘कर्तव्य का अपमानजनक तरीके से त्याग’’ करने के दोषी हैं और कैपिटल में हुई हिंसा को ‘‘भड़काने के लिए व्यावहारिक एवं नैतिक रूप से जिम्मेदार’’ हैं।’’

डेमोक्रेटिक पार्टी ने ट्रंप को दोषमुक्त करने के लिए रिपब्लिकन सीनेटरों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें दोषमुक्त करने के लिए उनका वोट ‘‘अमेरिकी सीनेट के इतिहास में बदनामी के वोट के रूप में याद रहेगा।’’

सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा, ‘‘छह जनवरी अमेरिका के इतिहास में बदनामी के दिन के रूप में रहेगा। डोनाल्ड ट्रंप को दोषी ठहराने में विफलता अमेरिकी सीनेट के इतिहास में बदनामी के वोट के रूप में रहेगी।’’

प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा, ‘‘हमने सीनेट में आज रिपब्लिकन पार्टी के डरपोक नेताओं के समूह को देखा, जिनके पास स्पष्ट रूप से और कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि वे अपना पद बचाना चाहते हैं।’’

वोट के बाद, सीनेटर मिच मैककोनेल ने कहा कि ट्रंप कैपिटल पर हमले के लिए ‘‘जिम्मेदार’’ थे और उन्होंने इसे ‘‘कर्तव्य का अपमानजनक तरीके से त्याग’’ करार दिया।

हालांकि, उन्होंने उनकी दोषसिद्धि के खिलाफ यह कहते हुए मतदान किया कि यह अब असंवैधानिक है क्योंकि ट्रंप अब राष्ट्रपति नहीं हैं। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि ट्रंप को अभी भी अदालत में उत्तरदायी ठहराया जा सकता है।

‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने कहा कि महाभियोग संबंधी परिणाम इस बात को रेखांकित करता है कि पार्टी पर ट्रंप की पकड़ अब भी बनी हुई है। हालांकि सात रिपब्लिकन नेताओं ने ट्रंप के खिलाफ मतदान किया, लेकिन अधिकतर नेता अब भी उनके समर्थन में हैं। उसने कहा कि इस फैसले से अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की चौथी कार्यवाही का अंत हो गया।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि कार्यवाही मात्र पांच दिन बाद समाप्त हो गई क्योंकि रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सदस्य लंबी कार्यवाही नहीं चाहते थे और आंशिक रूप से इसलिए भी क्योंकि ट्रंप के सहयोगियों ने शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिया था कि वे उन्हें जिम्मेदार ठहराने के लिए तैयार नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi: जैतपुर एक्सटेंशन में घर में लगी भीषण आग, LPG सिलेंडर से फैली आग

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: भाजपा 86, शिवसेना 47, एनसीपी 32 और कांग्रेस 22 सीट पर आगे, जानें मनसे और उद्धव ठाकरे का हाल

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को बढ़त, जानें शिवसेना और कांग्रेस का हाल

क्राइम अलर्टHaryana: भाई निकला कसाई..., बहन के कत्ल के लिए दोस्त को उकसाया, आरोपी ने रेप के बाद घोंटा गला

भारतMaharashtra Local Body Election Result: आज आएंगे महाराष्ट्र नगर निगम के नतीजें, महायुति और एमवीए के लिए अग्निपरीक्षा

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत