अमेरिकी नेता भविष्य के संबंधों के लिए गड्ढा खोद रहे हैं: चीन

By भाषा | Updated: December 10, 2020 14:48 IST2020-12-10T14:48:13+5:302020-12-10T14:48:13+5:30

US leaders digging pit for future relations: China | अमेरिकी नेता भविष्य के संबंधों के लिए गड्ढा खोद रहे हैं: चीन

अमेरिकी नेता भविष्य के संबंधों के लिए गड्ढा खोद रहे हैं: चीन

बीजिंग,10 दिसंबर चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बृहस्पतिवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी चीन और उसके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करके भविष्य में अमेरिकी प्रशासन के चीन के साथ संबंधों के लिए ‘‘गड्ढा खोद’’ रहे हैं।

शिन्हुआ ने अपने एक संपादकीय में कहा कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के नौ करोड़ 20 लाख सदस्यों और उनके परिवार के लिए वीजा पांबदी जैसे कदमों ने ‘‘ अमेरिका में चीन विरोधी ताकतों के, अपने राजनीतिक फायदों के लिए चीन-अमेरिका संबंधों पर अंकुश के कुटिल इरादों को फिर से उजागर कर दिया है।’’

दरअसल अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह इस प्रकार के वीजा की अवधि 10वर्ष से घटा कर एक माह कर दी, जो ट्रंप प्रशासन द्वारा अपने अंतिम दिनों में अपनाए जा रहे सख्त रवैये को दर्शाता है।

संपादकीय में कहा गया है, ‘‘चीन के हितों से जुड़े मुद्दों पर चीन और अमेरिका के संबंधों के सर्वप्रमुख बिंदुओं को लगातार चुनौती दे कर चीन विरोधी नेता चीन के साथ अगले प्रशासन के संबंधों के लिए न सिर्फ गड्ढा खोद रहे हैं, बल्कि अपने राजनीति हित भी साध रहे हैं।’’

इसमें कहा गया है कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को दूर करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US leaders digging pit for future relations: China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे