ब्रेग्जिट पर हंगामाः ब्रिटेन के पीएम जॉनसन को अपने घर में झटका लगा, भाई ने कैबिनेट सदस्य और सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया

By भाषा | Published: September 5, 2019 07:28 PM2019-09-05T19:28:43+5:302019-09-05T19:28:43+5:30

व्यापार मंत्री और ओर्पिंगटन से संसद के सदस्य ने कहा कि परिवार के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय हित के बीच खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा था। इस वजह से उन्होंने मजबूरन यह कदम उठाया। जो जॉनसन का इस्तीफा इस बात का संकेत देता है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में सदस्यता को लेकर किस कदर बंटा हुआ है।

Uproar over Breguit: Britain's PM Johnson suffered a setback in his house, brother resigned as cabinet member and MP | ब्रेग्जिट पर हंगामाः ब्रिटेन के पीएम जॉनसन को अपने घर में झटका लगा, भाई ने कैबिनेट सदस्य और सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया

जो जॉनसन को ब्रिटेन में भारत के प्रति मित्रवत रुझान रखने वाले सियासतदान के तौर पर देखा जाता है।

Highlights हाल के हफ्तों में मैं परिवार के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय हित के बीच फंसा हुआ महसूस करा रहा था।तनाव का कोई हल नहीं था और यही सही समय है कि अन्य लोग सांसद और मंत्री की मेरी भूमिका को ग्रहण करें।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ब्रेग्जिट को लेकर बृहस्पतिवार को अपने घर में झटका लगा। उनके छोटे भाई जो जॉनसन ने कैबिनेट के सदस्य और कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद के तौर पर इस्तीफा दे दिया।

व्यापार मंत्री और ओर्पिंगटन से संसद के सदस्य ने कहा कि परिवार के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय हित के बीच खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा था। इस वजह से उन्होंने मजबूरन यह कदम उठाया। जो जॉनसन का इस्तीफा इस बात का संकेत देता है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में सदस्यता को लेकर किस कदर बंटा हुआ है।

उन्होंने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘‘ हाल के हफ्तों में मैं परिवार के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय हित के बीच फंसा हुआ महसूस करा रहा था। इस तनाव का कोई हल नहीं था और यही सही समय है कि अन्य लोग सांसद और मंत्री की मेरी भूमिका को ग्रहण करें।’’

जो जॉनसन ने कहा कि नौ साल तक ओर्पिंगटन का प्रतिनिधित्व करना व तीन प्रधानमंत्रियों के तहत मंत्री बनाना सम्मान की बात है। उन्होंने 2016 में ब्रेग्जिट में रहने के लिए मतदान किया था जबकि उनके भाई ने ब्रेग्जिट से अलग होने के लिए अभियान की सह अगुवाई की थी।

जो जॉनसन को ब्रिटेन में भारत के प्रति मित्रवत रुझान रखने वाले सियासतदान के तौर पर देखा जाता है। वह ‘ द फाइनेंशल टाइम्स’ के पत्रकार के तौर पर भारत में भी रह चुके हैं। 

Web Title: Uproar over Breguit: Britain's PM Johnson suffered a setback in his house, brother resigned as cabinet member and MP

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे