लाइव न्यूज़ :

जॉर्डन की राजशाही के खिलाफ साजिश रचने के दो दोषियों को 15-15 साल कारावास की सजा

By भाषा | Updated: July 12, 2021 15:40 IST

Open in App

अम्मान (जॉर्डन), 12 जुलाई (एपी) जॉर्डन की एक अदालत ने देश की राजशाही के खिलाफ शाह अब्दुल्ला द्वितीय के सौतेले भाई की संलिप्तता वाली साजिश के मामले में दो पूर्व अधिकारियों को 15-15 साल कैद की सजा सुनाई है।

सेना के एक न्यायाधीश लेफ्टिनेंट कर्नल मुवाफक अल-मसाइद ने शाह अब्दुल्ला द्वितीय के शीर्ष सहयोगी रहे एवं अमेरिकी नागरिकता रखने वाले बस्सेम अवदल्लाह और शाही परिवार के सदस्य शरीफ हसन बिन जैद को राजद्रोह और उकसाने के मामले में दोषी पाया। दोनों को 15-15 साल कारावास की सजा सुनाई गई।

अवदल्लाह और शरीफ को शाह के सौतेले भाई प्रिंस हमजा के साथ साजिश रचने और विदेशी सहायता मांगने के मामले में दोषी पाया गया। एक बंद कमरे में सुनवाई के बाद सोमवार को यह फैसला सुनाया गया। शरीफ के वकील अला अल-खसावनेह ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वे फैसले को चुनौती देंगे। उन्होंने इस बारे में कोई और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इन दोनों लोगों को अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और हमजा को नजरबंद रखा गया थ। जॉर्डन में सत्तारूढ़ राजशाही के भीतर कलह का यह दुर्लभ सार्वजनिक मामला है।

हमजा ने अप्रैल में जारी एक वीडियो संदेश में किसी भी साजिश का हिस्सा होने से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें सत्ता के भ्रष्टाचार एवं अक्षमता के खिलाफ बोलने के लिए चुप कराया जा रहा है। शाही परिवार से जुड़े इस नाटकीय घटनाक्रम ने देश में गहरी जड़ें जमा चुकी आर्थिक एवं सामाजिक चुनौतियों को उजागर किया।

शाही परिवार ने कहा कि उसने हमजा के साथ विवाद सुलझा लिया है। हमजा की सटीक स्थिति की जानकारी नहीं है, लेकिन उन पर औपचारिक रूप से कभी आरोप नहीं लगाए गए। अवदल्लाह के अमेरिकी वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने आरोप लगाया है कि जॉर्डन में हिरासत में उनका उत्पीड़न किया गया और उनके जीवन को खतरा है।

अब्दुल्ला 19 जुलाई को वॉशिंगटन जाएंगे। वह व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलने वाले पहले अरब नेता होंगे। जॉर्डन पश्चिम एशिया में अमेरिका का निकट सहयोगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतVB-G RAM G ने ली MGNREGA की जगह, जानें इनके बीच के 5 मुख्य अंतर

क्रिकेटयुजवेंद्र चहल ने माता-पिता को BMW कार गिफ्ट की, कार देख भावुक हुए, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेमरीज और डॉक्टर के बीच चले लात-घूंसे, हिमाचल प्रदेश की घटना, देखें वायरल वीडियो

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

भारतसरकारें आती-जाती रहती हैं, धर्म हमेशा रहता है, मोहन भागवत

विश्व अधिक खबरें

विश्वबांग्लादेश में दीपू चंद्र दास लिंचिंग मामले में आया चौंकाने वाला मोड़, ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं

विश्वBangladesh Political Crisis: उस्मान हादी की हत्या के बाद, जातीय श्रमिक शक्ति नेता मोतालेब शिकदर को सिर पर मारी गई गोली

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या

विश्वBangladesh Violence: भारत के खिलाफ बांग्लादेश में षड्यंत्र