लाइव न्यूज़ :

ट्रंप का सबसे बड़ा बेटा कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: November 21, 2020 13:53 IST

Open in App

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 21 नवंबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले राष्ट्रपति समेत प्रथम परिवार के अन्य सदस्य भी कोविड-19 से पीड़ित रह चुके हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप जूनियर के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि इस हफ्ते की शुरुआत में हुई और ‘‘जांच की रिपोर्ट आने के बाद से वह अपने केबिन में पृथक-वास में हैं’’।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब तक उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और वह कोविड-19 संबंधी सभी चिकित्सकीय दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’’

ट्रंप जूनियर (42) से पहले उनके छोटे भाई 14 वर्षीय बैरोन, पिता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

राष्ट्रपति उपचार के लिए कुछ दिन तक सेना के अस्पताल में भर्ती रहे थे।

दरअसल ट्रंप जूनियर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने पिता के समर्थन में गहन प्रचार किया था।

उनकी महिला मित्र किम्बर्ली गुलिफॉयल को भी जुलाई में कोरोना वायरस संक्रमण हो चुका है।

इस महीने की शुरुआत में व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज समेत राष्ट्रपति ट्रंप के अनेक सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस के 1.18 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि संक्रमण के कारण यहां 2,53,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार शुक्रवार को अमेरिका में कोविड-19 के 1,92,000 नए मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका