सत्ता हस्तांतरण अनुशासित तरीके से और समय पर होगा: शीर्ष रिपब्लिकन नेता

By भाषा | Published: November 18, 2020 12:58 PM2020-11-18T12:58:39+5:302020-11-18T12:58:39+5:30

Transfer of power will be done in a disciplined and timely manner: Top Republican leaders | सत्ता हस्तांतरण अनुशासित तरीके से और समय पर होगा: शीर्ष रिपब्लिकन नेता

सत्ता हस्तांतरण अनुशासित तरीके से और समय पर होगा: शीर्ष रिपब्लिकन नेता

(ललित के झा)

वाशिंगटन,18 नवंबर अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष नेता एवं सीनेटर मिच मैक्कोनेल ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप से जो बाइडन प्रशासन को सत्ता हस्तांतरण ‘‘अनुशासित’’ तरीके से और ‘‘सही वक्त’’ पर होगा।

पिछले सप्ताह मुख्यधारा के मीडिया ने राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन को विजेता घोषित किया, लेकिन ट्रंप ने इसे मानने से इनकार करते हुए, अपनी जीत का दावा किया था।

सीनेट में बहुमत के नेता मैक्कोलेन ने कहा कि अगले प्रशासन को शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण होगा।

इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कैपिटोल हिल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस प्रशासन से अगले प्रशासन को सत्ता हस्तांतरण अनुशासित तरीके से करने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बारे में जो भी कहें स्पष्ट रूप से सब अप्रासंगिक है। यह सब सही वक्त पर होगा और हम 20 जनवरी को नए प्रशासन को शपथ दिलाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि सभी राष्ट्रपति चुनाव में देश इस प्रक्रिया से गुजरता है और विवादों से निपटने का एक तरीका है और उसे अदालत कहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जो भी विवाद हैं उन्हें विभिन्न राज्यों की अदालतें देख रही हैं।’’

गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी के अनेक सांसद प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर चुके हैं कि बाइडन ने जीत हासिल की है।

वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम को सीनेट में एक मतदान के दौरान कई रिपब्लिकन सीनेटरों ने नव-निर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई भी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Transfer of power will be done in a disciplined and timely manner: Top Republican leaders

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे