लाइव न्यूज़ :

पोलैंड में पानी के अंदर फटा द्वितीय विश्वयुद्ध का सबसे बड़ा 5400 किलोग्राम का बम, फिर वीडियो में देखें क्या हुआ

By अनुराग आनंद | Updated: October 14, 2020 14:30 IST

करीब 19 फीट की यह टॉलबॉय बम पिछले साल सितंबर में पानी के अंदर ही मिला था।

Open in App
ठळक मुद्देजलमार्ग को गहरा करने के दौरान पानी में इस बम को मिलने के बाद प्रशासन व नौसेना ने मोर्चा संभाल लिया था।इस बम में करीब 2400 किलोग्राम तक तो सिर्फ और सिर्फ विस्फोटक भरे हुए थे।यह बम जितना बड़ा है उतना ही अधिक खतरनाक भी है।

नई दिल्ली: पोलैंड में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान के एक काफी बड़े बम डिफ्यूज करने के दौरान फट गया। पानी के अंदर बम के फटते ही कई फीट उपर तक पानी का गुबार उठते देखा गया। इस दौरान किसी भी तरह की जानमाल के हताहत होने की खबर नहीं है। 

द गार्डियन के रिपोर्ट मुताबिक, पोलैंड की नौसेना इस बम को पानी के अंदर डिफ्यूज करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान अचानक से बम फट गया। लेकिन, अच्छा रहा कि इस दौरान नौसेना के किसी अधिकारी को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लोग ट्विटर व अन्य माध्यमों पर साझा कर रहे हैं।

बता दें कि यह बम आज से करीब 75 साल पहले की है। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस शक्तिशाली बम का इस्तेमाल अपने दुश्मन देशों पर तबाही बरपाने के उद्धेश्य से किया जाता था। इस बम को अर्थक्वेक के नाम से भी लोग जानते थे। यह काफी बड़ा और खतरनाक बम होता था। 

5400 किलोग्राम इस बम में 2400 किलोग्राम विस्फोटक था-

रिपोर्ट की मानें तो इस बम के विस्फोट होते ही स्वाइनजॉस्की शहर के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके से कंपन महसूस किए गए। यह बम कुल 5400 किलोग्राम बार का था। इस बम में करीब 2400 किलोग्राम तक तो सिर्फ और सिर्फ विस्फोटक भरे हुए थे। इस बम को रिमोट के माध्यम से डिफ्यूज करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन यह तरीका काम नहीं आया और डिफ्यूज होने के बजाय बम विस्फोट हो गया।

ब्रिटिश सेना ने पोलैंड पर इस बम को गिराया था-

मिल रही जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन के एयरफोर्स द्वारा यह बम स्वाइनजॉस्की शहर के बाहर एक नहर के पास गिराया गया था। उस समय यह बम विस्फोट नहीं हुआ था। इस बम के पिछले साल मिलते ही आसपास के क्षेत्र के लोगों को अलर्ट किया गया था। डिफ्यूज करने से पहले आसपास के क्षेत्र को खाली करा दिया गया। करीब 700 लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

कब से बम को डिफ्यूज करने का प्रयास किया जा रहा था-

बता दें कि करीब 19 फीट की यह टॉलबॉय बम पिछले साल सितंबर में पानी के अंदर ही मिला था। दरअसल, जलमार्ग को गहरा करने का काम पिछले साल पोलैंड के इस शहर में हो रहा था, इसी दौरान कर्माचारियों को यह बम मिला था। मिली जानकारी के मुताबिक, इस बम को ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स ने 1945 में हमले के दौरान गिराया था। 

टॅग्स :वायरल वीडियोसोशल मीडियाब्रिटेन
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका