लाइव न्यूज़ :

पत्रकार ने पूछा- 'क्या अफगानी लोगों को महिलाओं को वोट देने की इजाजत होगी', हंसने लगे तालिबानी लड़ाके, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: August 18, 2021 08:15 IST

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद महिलाओं के अधिकार की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा बातें दुनिया भर में हो रही हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें राजनीति में महिलाओं को लेकर सवाल पर तालिबान लड़ाके हंसते नजर आ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमहिला पत्रकार के सवालों पर हंसने लगे तालिबानी लड़ाके, महिलाओं के अधिकार पर पूछा था सवालमहिलाओं को अफगान के लोग वोट दे सकेंगे या नहीं, इस सवाल पर तालिबानी लड़ाके हंसने लगे और कैमरा बंद करने को कहा।सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, तालिबान के शासन में अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकार को लेकर सशंकित है दुनिया।

काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद कई तालिबान लड़ाकों के वीडियो सामने आ रहे हैं। कई मौकों पर वे पत्रकारों को इंटरव्यू देते भी नजर आए। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज पर भी तालिबान के एक प्रवक्ता द्वारा महिला पत्रकार को लंबा इंटरव्यू दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कई जानकार इसे तालिबान की ओर से अपनी छवि बदलने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं।

काबुल से एक और वीडियो भी मंगलवार को सामने आया जिसमें कुछ महिलाएं सड़कों पर निकलकर बंदूकधारियों के सामने ही तालिबान के खिलाफ नारे लगा रही हैं और पोस्टर आदि हाथ में लिए खड़ी हैं। इसके बावजूद तालिबानी बंदूकधारी वहां बिना कोई विरोध किए खड़े हैं। इसे भी तालिबन की ओर से छवि को बदलकर दिखाने की कोशिश माना जा रहा है।

इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसने तालिबान के इरादों को लेकर संशय बढ़ा दिया है। इसमें एक महिला पत्रकार से बात करते हुए कुछ तालिबान लड़ाके उसके सवाल पर अचानक हंसने लगते हैं। पत्रकार का सवाल महिलाओं के देश की राजनीति में अधिकार से जुड़ा था। 

महिला पत्रकार का सवाल सुनकर हंसने लगे तालिबानी लड़ाके

इस वीडियो में पत्रकार तालिबान की सत्ता में महिलाओं के अधिकार के सम्मान को लेकर सवाल पूछती है। इस पर तालिबान से जुड़ा एक शख्स कहता है कि शरिया के अनुसार महिलाओं के अधिकार का सम्मान किया जाएगा। 

इसके बाद पत्रकार एक और सवाल पूछती है कि क्या अफगान लोगों को महिलाओं को वोट देने का अधिकार होगा। इस सवाल पर बिना कोई जवाब दिए तालिबान लड़ाके हंसने लगते हैं और पत्रकार को कैमरा बंद करने को भी कहते हैं। इसी दौरान एक तालिबानी ये कहता हुए सुनाई देता है कि पत्रकार के सवाल पर उसे हंसी आ गई।

बता दें कि तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद सबसे ज्यादा बातें महिलाओं के अधिकार को लेकर हो रही हैं। दुनिया भर के कई देशों सहित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकार को लेकर चिंता जताई है।

दूसरी ओर तालिबान की ओर से सत्ता में आने के बाद काबुल में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी मंगलवार को की गई। इसमें शरिया के अनुसार महिलाओं का सम्मान किए जाने की बात कही गई। तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, 'महिला समाज में बहुत सक्रिय भूमिका निभाएंगी लेकिन ये इस्लाम के नियमों के अनुसार होगा।'

टॅग्स :तालिबानअफगानिस्तानवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका