पाकिस्तान में मारे गए श्रीलंकाई नागरिक की पत्नी ने मांगा इंसाफ, इमरान खान ने कहा मैं खुद देख रहा हूं जांच

By रुस्तम राणा | Updated: December 5, 2021 11:56 IST2021-12-05T11:54:38+5:302021-12-05T11:56:14+5:30

मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग करते हुए उन्होंने कहा 'मेरे पति एक निर्दोष थे। मैंने खबरों में देखा कि उन्हें उस देश में इतना काम करने के बाद बेदर्दी से उनकी हत्या कर दी गई है।'

Sri Lankan lynched in Pak: Wife demands justice to Imran Khan | पाकिस्तान में मारे गए श्रीलंकाई नागरिक की पत्नी ने मांगा इंसाफ, इमरान खान ने कहा मैं खुद देख रहा हूं जांच

ईशनिंदा मामले में पाकिस्तान के सियालकोट में लिंच किए गए श्रीलंकाई नागरिक की पत्नी निरूशी दिसानायके ने प्रधानमंत्री इमरान खान से न्याय की मांग की है।

Highlightsनिष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए कहा- मेरे पति निर्दोष थेइमरान ने कहा मैं खुद देख रहा हूं मामले की जांच

ईशनिंदा मामले में पाकिस्तान के सियालकोट में लिंच किए गए श्रीलंकाई नागरिक की पत्नी निरूशी दिसानायके ने प्रधानमंत्री इमरान खान से न्याय की मांग की है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग करते हुए कहा 'मेरे पति एक निर्दोष थे। मैंने खबरों में देखा कि उन्हें उस देश में इतना काम करने के बाद बेदर्दी से उनकी हत्या कर दी गई है।'

आपको बता दें कि शुक्रवार को पंजाब प्रांत में सियालकोट की एक फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर काम करने वाले प्रियांथा दियावदाना को एक भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मारा डाला था और उनके शव को आग लगा दी थी। पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों के खिलाफ आतंकवाद की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

इसके अलावा पुलिस ने मॉब लिंचिंग से जुड़े इस मामले में एक टीम का गठन किया है, जो मामले में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। अब तक मामले में 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना की अमानवीय बताते हुए  इसकी कड़ी निंदा की है। पीएम इमरान खान ने कहा, 'शर्म का दिन है इस मामले से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा'। 

पाकिस्तानी पीएम ने ट्विटर पर लिखा, "सियालकोट की फैक्ट्री में हुआ हमला और श्रीलंकाई मैनेजर को जिंदा जला दिया जाना पाकिस्तान के लिए एक शर्मनाक दिन है। मैं खुद इसकी जाँच को देख रहा हूं। जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा दी जाएगी। गिरफ़्तारियां की जा रही हैं।"

Web Title: Sri Lankan lynched in Pak: Wife demands justice to Imran Khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे