बेरूत, 19 मई (एपी) लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को दक्षिण लेबनान से इजराइल की तरफ कई रॉकेट दागे गए हैं।
इजराइल की सेना ने कहा कि लेबनान से चार रॉकेट उत्तरी इजराइल में दागे गए हैं। उन्होंने कहा कि एक रॉकेट खुले इलाके में गिरा, दो समुद्र में गिरा और एक को हवा में मार गिराया गया। हाफिया के पूर्व में स्थित शफराम शहर के निवासियों ने बताया कि एक रॉकेट शहर के नजदीक गिरा।
लेबनान के अधिकारियों ने कहा कि ये रॉकेट दक्षिण लेबनान के कालयालेह गांव से दागे गए। उन्होंने कहा कि चार रॉकेट लेबनान के क्षेत्र में ही गिरे हैं। अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया।
किसी भी पक्ष ने बुधवार को या इससे पहले लेबनान से रॉकेट दागने की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।