लाइव न्यूज़ :

रॉकेट मलबा मामला : चीन ने अमेरिका पर 'दोहरे मापदंड' अपनाने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: May 10, 2021 19:23 IST

Open in App

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 10 मई अमेरिका पर 'दोहरे मापदंड' अपनाने का आरोप लगाते हुए चीन ने उसके अनियंत्रित रॉकेट का मलबा मालदीव के पास हिंद महासागर में गिरने के संबंध में वैश्विक चिंताओं को कम करने का प्रयास किया।

चीन के अनियंत्रित हुए रॉकेट ‘लॉन्ग मार्च 5बी’ का मलबा रविवार को पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर गया और इसके ज्यादातर अवशेष जल गए तथा मालदीव के पास हिंद महासागर में गिर गए। इससे किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है। हालांकि, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अनियंत्रित रॉकेट के मलबे को लेकर चीन की आलोचना करते हुए उस पर तय मानकों को पूरा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था।

नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने बयान जारी कर कहा था, ‘‘यह साफ है कि चीन अंतरिक्ष के मलबे के संबंध में जिम्मेदार मानकों को पूरा करने में नाकाम रहा है।’’

इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अमेरिका समेत कुछ अन्य देश इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रहे हैं जबकि रॉकेट का मलबा वातावरण में दोबारा प्रवेश करने के साथ ही जल गया।

उन्होंने कहा कि चीन मलबे को लेकर करीबी नजर बनाए रहा और मलबे के कारण जमीन पर किसी तरह की क्षति की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

प्रवक्ता ने कहा, '' इस मुद्दे पर कुछ चुनिंदा मीडिया में किसी तरह की चिंता या गलतफहमी गैर-जरूरी है।''

अमेरिका पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब पूर्व में अमेरिकी रॉकेट के मलबे का मामला था तो अमेरिकी मीडिया ने इसे बेहद ''हल्के अंदाज'' में पेश किया जबकि चीन के मामले में विपरीत दृष्टिकोण अपनाया गया।

उल्लेखनीय है कि चीन ने इस रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में बनाए जाने वाले अपने तियांगोंग स्‍पेस स्‍टेशन का पहला हिस्‍सा भेजा था। यह रॉकेट 29 अप्रैल को दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान स्थित वेंगचांग स्पेसक्राफ्ट लॉन्च साइट से प्रक्षेपित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटAshes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया 3 और इंग्लैंड 0, फिर से एशेज कंगारू के पास?, इंग्लैंड की हवा निकली, 2013 से हार रहे अंग्रेज?

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: महायुति जीत की ओर, 200 से ज्यादा सीटों पर आगे, एमवीए पिछड़ी

भारतअरावली पर्वत की नई परिभाषा पर बवाल, उदयपुर के वकीलों ने खोचा मोर्चा

क्राइम अलर्टOdisha: नौकरी दिलाने का झांसा देकर नाबालिग से रेप, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतDelhi: जैतपुर एक्सटेंशन में घर में लगी भीषण आग, LPG सिलेंडर से फैली आग

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत